कौशाम्बी29अक्टूबर*आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मंझनपुर बाजार पर पैदल गस्त कर सुरक्षा देखी
*जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मंझनपुर बाजार पर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
*जिलाधिकारी ने सर्राफा दुकानदारों से दुकानों में सीसीटीवी को लगातार क्रियाशील बनाये रखने एवं निर्धारित सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने की दी हिदायत*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ मंझनपुर बाजार में पैदल गस्त किया। इसके साथ ही उन्होंने सर्राफा दुकानों में निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार सीसीटीवी क्रियाशील हैं या नहीं को देखा इसके साथ ही उन्होंने सर्राफा दुकानदारों से कहा कि सीसीटीवी को लगातार क्रियाशील रखा जाय। उन्होंने बाजार के अन्य दुकानदारों सहित आम लोगों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा.निर्देश दियें। उन्हांने सर्राफा कारोबारियों सहित अन्य दुकानदारों को निर्धारित सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। गस्त के दौरान जिलाधिकारी ने जो दुकानदार अपनी दुकानें बाहर पटरी तक लगाये हुए थे, उन्हें अन्दर करने को कहा, जिससे बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न न होने पाये।
More Stories
कानपुर नगर18अगस्त25* पी.सी.एस. अधिकारियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मथुरा18.08.2025* मुक़द्दमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
रोहतास18अगस्त25*वोट आपका अधिकार है, अपने हक को पहिचानो-राहुल गांधी।