October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा29अक्टूबर24*समाज सेवा की खातिर छोड़ दी सरकारी शिक्षक की नौकरी

मथुरा29अक्टूबर24*समाज सेवा की खातिर छोड़ दी सरकारी शिक्षक की नौकरी

फोटो ठाकुर यशवीर सिंह राघव

मथुरा29अक्टूबर24*समाज सेवा की खातिर छोड़ दी सरकारी शिक्षक की नौकरी

होनहार युवाओं के भविष्य पर मंथन कर रहा सामलिया ग्रुप

लक्ष्मी शर्मा की ख़ास ख़बर यूपीआजतक से

मथुरा । सामलिया ग्रुप के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव की समाज के लिए बहुत कुछ करने की तमन्ना है। वह निरंतर समाज हित में कुछ न कुछ करने की सोचते ही रहते हैं। समाज हित में वक्त आड़े नहीं आ सके इसी लिहाज से उन्होंने सरकारी शिक्षक पद से करीब 6 माह पूर्व इस्तीफा देकर करीब एक लाख रुपए महीने की नौकरी को तिलांजली दे दी। ठाकुर यशवीर सिंह राघव का कहना है कि वह अब तक समाज के लिए नौकरी से बचे वक्त से सेवा में समर्पित रहे। लेकिन अब वह पूरी तरह समाज के लिए निस्वार्थ और निर्भीकता से काम करेंगे। सर्वप्रथम वह सर्व समाज के आर्थिक स्थिति से कमजोर होनहार युवाओं के लिए आईएइस,आईपीएस,पीसीएस निशुल्क कोचिंग संस्थान की जीएलए यूनिवर्सिटी के पीछे अपनी निजी जमीन पर सामलिया ग्रुप की ओर से स्थापना करना चाहते हैं। इसके अलावा प्रतिवर्ष अधिक से अधिक गरीब कन्याओं की ग्रुप की ओर से शादी करने का मन भी है। खेल प्रतिभाओं पर भी उनका पूरा फोकस है। क्योंकि आर्थिक कमजोरी और सुविधाओं के अभाव में खेल प्रतिभाएं भी मन मसोज कर रह जाती हैं । उनको तराशने के लिए खेल एकेडमी खोलने की भी जिज्ञासा है। जिससे होनहारों को बेहतर प्रदर्शन कर आगे तक पहुंचने का मौका मिल सके। उन्होंने माना है कि वह अब तक हजारों गरीब कन्याओं के अपनी ओर से सहयोग कर हाथ पीले करवा चुके हैं। मगर वह प्रचार प्रसार पर अधिक ध्यान नहीं देते। उन्होंने शिक्षक की सरकारी नौकरी भी पूरी निष्ठा और लग्न से की। और इस दौरान शिक्षा विभाग के तमाम भ्रष्ट अधिकारियों को एंटीकरप्शन के जरिए पकड़वाकर जेल भिजवाने का काम भी किया। वह भ्रष्टाचार के धुर विरोधी हैं। भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को भी फिर से तेज गति से दौड़ाने का काम किया जाएगा। भ्रष्टाचार के जरिए जनता से खिलवाड़ करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को जन सहयोग से एंटीकरप्शन और विजिलेंस के जरिए पकड़वाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहनीय पहल का हिस्सा बनने पर काम किया जाएगा।

Taza Khabar