अनूपपुर29अक्टूबर24*कलेक्टर ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर विस्फोटक पदार्थ के क्रय-विक्रय हेतु अस्थाई दुकान लगाने किया जगह आवंटित*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)29 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्षल पंचोली ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर आम लोगों के उपयोग के लिए विस्फोटक पदार्थ आतिशबाजी के क्रय विक्रय हेतु अनुभाग कोतमा तथा अनुभाग जैतहरी अंतर्गत निर्धारित स्थल पर पटाखे का अस्थाई शेड में दुकानों के लिए जगह आवंटित किया है। अनुभाग कोतमा अंतर्गत ग्राम निगवानी प्रांगण के पास खसरा क्रमांक 400/1/1 रकबा 0.841 हेक्टेयर के अंश भाग 0.225 हेक्टेयर, ग्राम कोठी में हाईस्कूल के सामने खाली मैदान में खसरा क्रमांक 836/1 रकबा 3.623 हेक्टेयर के अंश भाग 0.202 हेक्टेयर, ग्राम बरतराई के खसरा क्रमांक 539/1/1/1/2 रकबा 0.010 हेक्टेयर तथा ग्राम फुलकोना के फुलवारीटोला मेन रोड के मैदान में खसरा क्रमांक 1268/2 रकबा 3.999 हेक्टेयर के अंश भाग 0.202 हेक्टेयर में जगह आवंटित किया गया है। इसी प्रकार अनुभाग जैतहरी के मिनी स्टेडियम जैतहरी के खुले मैदान में खसरा क्रमांक 1848/1 रकबा 1.781 हेक्टेयर में जगह आवंटित किया गया है।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,