गोरखपुर29अक्टूबर24*गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तकें अपना जलवा पूरे भारत में बिखरे हुई है ।
यह बोर्ड नई दिल्ली गांधी मार्केट सागरपुर मनीष बुक डिपो की है
जहां मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है गोरखपुर गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तकें यहां मिलती हैं।
ऐसा ही बोर्ड कई बड़े-बड़े शहरों , राजधानियों में देखने को मिलता है ।
यह तो सिद्ध है की गोरखपुर के गीता प्रेस के वजह से गोरखपुर की पहचान बनी हुई है ।
साथ ही योगी गोरक्षनाथ की तपोभूमि व प्रसिद्ध मंदिर पूरे भारत में लोकप्रिय और पहचान के स्तंभ के रूप में स्थापित है ।
राजस्थान का जयपुर हो या पुष्कर हो भारत का कोई भी शहर हो गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तक हर जगह हर दुकान पर देखने को मिलती हैं। धार्मिक लोगों से लेकर नास्तिक लोगों के लिए भी गीता प्रेस की वजह से गोरखपुर की पहचान बनी हुई है।
सिद्ध होता है कि धर्म के क्षेत्र में कोई भी कार्य जहां धार्मिक उद्देश्यों की पूर्ति करता है ।
वहीं अपनी पहचान की छवि छोड़ता रहता है।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*