वाराणसी 25 अक्टूबर 24*हुनर है तो कदर है । व्यूटी कार्यक्रम सम्पन्न
*
वाराणसी। जावेद हबीब एकेडेमी एवं फाइव सीजंस सैलोन के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ककरमत्ता क्षेत्र स्थित नीजि होटल में किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित प्रख्यात हेयर गुरु इंटर नेशनल आर्टिस्ट जावेद हबीब ने किया
जावेद हबीब अकैडमी एवं फाइव सीजंस सैलोन की निदेशिका अनुराधा राय (परी मैम) के कुशल नेतृत्व में मास्टर क्लास आयोजित हुआ जिसमें ब्यूटी कला से संबंधित नयी नयी जानकारी दी गई ताकि महिलाएं को “हुनर है तो कदर है”से जागरूक किया जा सके ।। कार्यक्रम में प्रख्यात हेयर गुरु इंटरनेशनल आर्टिस्ट जावेद हबीब एवं प्रख्यात मेकअप आर्टिस्ट अनुराधा राय (परी मैम) एवमं।अन्तराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट कीर्ति त्रिपाठी ने अपने कला कौशल से सभागार में उपस्थित महिलाओं को मेकअप के नए-नए गुणों से प्रशिक्षित किया
कार्यक्रम का संचालन बेस्ट एक्टर से सम्मानित डा श्रीप्रकाश मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियो का धन्यवाद फाइब सीजंस सैलोन की निदेशिका अनुराधा राय (परी मैम) ने दिया।
More Stories
लखीमपुर05जुलाई25*निघासन थाना अंतर्गत ग्राम रघुवरनगर में नाबालिग दलित बच्चे की हत्या
मथुरा 5 जुलाई 25* शेरगढ पुलिस टीम व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 03 अभियुक्तगण को चोरी किये गये माल, मोबाईल फोन एवं अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार*
बिहार 05जूलाई25*में मतदाता सूची विवाद: नौ भ्रांतियां और एक सच