वाराणसी 25 अक्टूबर 24*धनतेरस पर पांच दिनों तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां अन्नपूर्णा, बंटेगा मां का खजाना
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । धनतेरस के पावन दिन पर भक्तों के लिए विशेष भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन का अवसर मिलेगा और उन्हें खजाने के रूप में सिक्के वितरित किए जाएंगे। बाबा विश्वनाथ को अन्न-धन का आशीर्वाद देने वाली माता अन्नपूर्णा इस पर्व पर अपने भक्तों पर कृपा बरसाएंगी।
काशी अन्नपूर्णा क्षेत्र के सभागार में प्रेसवार्ता में महंच शंकर पुरी ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस पर एक अद्वितीय शुभ संयोग बन रहा है, जो देश में समृद्धि और खुशहाली का संकेत माना जा रहा है। अभिजीत मुहूर्त में माता का विशेष पूजन और खजाने की पूजा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष भक्तों को स्वर्णमयी माता के दर्शन का अवसर केवल चार दिन ही मिलता था, पर इस बार दूसरी बार भक्त पांच दिन तक इस दिव्य दर्शन का लाभ उठा सकेंगे। धनतेरस को खजाना वितरण किया जाएगा, जबकि 2 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर लड्डुओं की झांकी सजाई जाएगी और रात 11.30 बजे माता की महाआरती होगी। इसके पश्चात, अगले वर्ष तक स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का कपाट बंद कर दिया जाएगा।
भक्तगण बांसफाटक के रास्ते गेट नंबर एक ढुंढिराज से मंदिर में प्रवेश करेंगे और अस्थायी सीढ़ियों से होते हुए स्वर्णमयी माता का दर्शन कर कालिका गली से बाहर निकलेंगे।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*