अनूपपुर 25 अक्टूबर 24*आपसी समन्वय से ही आपदाओं से निपटा जा सकता है- उप कमांडेंट अनिल कुमार पाल
आपदा प्रबंधन व्याख्यान कार्यक्रम के अंतर्गत आपदाओं से निपटने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया जागरूक
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)25 अक्टूबर 2024/ उप कमांडेंट एनडीआरएफ (बनारस, उ.प्र.) अनिल कुमार पाल ने कहा कि आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी अपनी व्यवस्थाएं, उपकरण, सामग्री इत्यादि का मॉक ड्रिल समय-समय पर करते रहें, जिससे आपदाओं से निपटने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आपदा जैसे बाढ़, भूकंप, आग, औद्योगिक रसायन एवं अन्य प्रकार की आपदाएं आती है तो उससे निपटने हेतु बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता होती है। बनारस से उप कमांडेंट एनडीआरफ अनिल कुमार पाल कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में आपदा प्रबंधन व्याख्यान कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, होमगार्ड कमान्डेंट जे.पी. उईके, एनडीआरएफ के निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अधीक्षक भू अभिलेख प्रदीप कुमार मोगरे सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान उन्होंने बाढ़, भूकंप, आग सहित अन्य विभिन्न आपदाओं से निपटने हेतु लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया। आपदा के दौरान उपचार संबंधित उपयोगी जानकारी दी। आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आपदाओ से पूर्व तथा उसके बाद की जाने वाली सहायता की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न यंत्रों और स्थानीय संसाधनों का उपयोग कैसे किया जाए। इस बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में स्कूल, छात्रावास, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी आपदा प्रबंधन सुरक्षा एवं उपाय से जागरूक एवं जानकारी देने की बात कही। इस दौरान इंस्पेक्टर एनडीआरफ सुधीर सिंह ने भी विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुई आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि जिले में आपदा प्रबंधन का ज्ञान हर नागरिक को हो तथा वे चुनौती का सामना करने हमेशा तैयार रहें। प्राकृतिक आपदा के बाद जन सहभागिता से उसके प्रभाव कम किए जा सकते हैं। इस संबंध में एनडीआरएफ के निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से टेबल टाक के माध्यम से आपदा प्रबंधन की जानकारी प्रदान की।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*