October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 25 अक्टूबर 24*जीविका दीदी ने 10 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी मांग पत्र।

पूर्णिया बिहार 25 अक्टूबर 24*जीविका दीदी ने 10 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी मांग पत्र।

पूर्णिया बिहार 25 अक्टूबर 24*जीविका दीदी ने 10 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी मांग पत्र।

पूर्णिया युपी आज तक से मोहम्मद इरफान कामिल।

बिहार में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित जीविका परियोजना बिहार प्रदेश जीविका केडर संघ द्वारा 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी बायसी एव डगरूआ के
जीविका दीदीयों ने बुधवार को सभी ने अपने तरफ बिहार प्रदेश जीविका सी,ई,ओ, एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बंद लिफाफे में अपनी मांग पत्र भेजी, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार को बताया कि हम सभी दीदी ने महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने के साथ-साथ गांव की तस्वीर और तकदीर बदलने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा किए गए हर एक दायित्व को पूरा करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है, चाहे वह वित्तीय साक्षरता हो, शराबबंदी हो, मानव श्रृंखला हो, मनरेगा सर्वेक्षण हो, वृक्षारोपण हो, स्वच्छता अभियान हो इन सभों में हमारी काफी योगदान रही इसके बावजूद सरकार हमारी मानदय में बढ़ोतरी नहीं करती है, हमारे साथ अन्याय कर रही है जिसको लेकर सभी ने निम्न 10 सूत्री मांगों को पत्र के माध्यम से लिख कर बिहार सरकार से मांग की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि सभी कैडर को जीविका के ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र दिया जाए, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगे, सभी कैडर का मानदेय कम से कम 25 हजार और नियमित हो, काम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो, सभी कैडरों का क्षेत्र भ्रमण भत्ता कम से कम 3000 हो, महिला विकास निगम के कर्मियों का अस्तित्व का बरकरार रखते हुए एफ,डी,ई/ सी,ई,ओ का मानदेय वृद्धि हो, सभी अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष को क्रमशः संकुल स्तर पर 500 सौ, ग्रामीण संगठन स्तर पर 300 सौ, स्वयं सहायता समूह स्तर पर ₹200 सौ रुपए बैठक भत्ता मिले, पाच साल पुराने सभी जीविका दीदी का ऋण माफ हो, परियोजना में 3 साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए स्टाफ के रूम में पदोन्नति की व्यवस्था हो, सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों को विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश, 2 लाख का मेडिकल क्लेम एवं 5 लाख का डेथ क्लेम मिले, वही मौके पर सभों ने कहा कि अगर सरकार हमारी इन मांगों को पूरी नहीं करती है तो हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा, वही मौके पर जीविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रईस, सचिन, शमशेर, अशोक, मिथुन, वसीम, विजय, अमित, सिंधु, संज्ञा, कृष्णा, नंदिनी, फरजाना, डगरूआ के प्रखंड अध्यक्ष मुरली आदि मौजूद थे

Taza Khabar