कौशाम्बी23अक्टूबर24*बनारसी सिंह महामंत्री,अरुण कुमार उपाध्यक्ष और रोहित सिंह बनें संगठन मंत्री*
*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई मूरतगंज का हुआ पुनर्गठन*
*कौशांबी।* बुधवार को तेरामील स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मूरतगंज की ब्लॉक इकाई की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान संगठन की मजबूती को लेकर मंथन करने के साथ ही संगठन के विस्तार हेतु मूरतगंज ब्लॉक की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।संगठन के कई पूर्व पदाधिकारियों के अंतर्जनपदीय और पारस्परिक स्थानान्तरण के कारण कई पद रिक्त हो गए थे जिससे संगठन के कार्यों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।बैठक में सर्वसम्मति से बनारसी सिंह महामंत्री,अरुण कुमार को उपाध्यक्ष और रोहित सिंह को संगठन मंत्री चुना गया।नवनिर्वाचित महामंत्री बनारसीलाल ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कृत संकल्पित है।संगठन की रीति नीति के अनुसार कार्य करते हुए शिक्षक हित में पूरी कार्यकारिणी कार्य करेगी।
ब्लॉक अध्यक्ष मदन कुमार ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़कर सभी लोग शिक्षक और शिक्षा हित में कार्य करें।इस मौके पर अवनीश मिश्र, मोहम्मद सालिम, नितिन कुमार यादव, धर्मेंद्र पाठक, राकेश तिवारी, अश्वनी कुमार, दिनेश कुमार, जगदीप, चंद्रशेखर, अनुज त्रिपाठी, राजन प्रजापति, रीना प्रजापति, फुजेल अहमद, गिरिजेश मिश्र, मुकेश, सतवन्त कुमार, अभय राज कुशवाहा,बृजलाल प्रजापति, राजू पासवान,विजय पाल सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*