गोरखपुर22अक्टूबर24*एच पी शिव शक्ति गैस एजेंसी द्वारा अपने उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर केवाईसी किया जा रहा है।
गोरखपुर के भटहट ब्लॉक में संचालित एच पी शिव शक्ति गैस एजेंसी द्वारा अपने उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर केवाईसी किया जा रहा है।
जिससे कि आम उपभोक्ता परेशानियों और भीड़ से बच सकें।
इस संबंध में केवाईसी करने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि अपने एचपी गैस उपभोक्ताओं के सहूलियत और एजेंसी पर भीड़ ज्यादा ना हो, इससे बचने के लिए गैस उपभोक्ताओं के घर घर जाकर उनका केवाईसी, मोबाइल नंबर अप टू डेट तथा अन्य संबंधित कार्रवाई की जा रही है।
किसी को यदि कोई दिक्कत परेशानी आ रही है, तो एजेंसी पर आकर संचालक हरिशंकर से मिलकर अपनी परेशानियां दूर कर सकते हैं।
विदित हो उज्जवला गैस उपभोक्ताओं को प्रतिमाह रू300 के आसपास सब्सिडी उनके खाते में प्रतिमाह आता है।
साथ ही बिना केवाईसी मोबाइल नंबर अप टू डेट न होने ओटीपी के बिना गैस की बुकिंग होना संभव नहीं है ।
इस वजह से कंपनी के निर्देशा अनुसार केवाईसी गैस उपभोक्ताओं का किया जा रहा है ।
जो दिक्कत हो गैस एजेंसी पर उपभोक्ता संपर्क कर सकते हैं ।
यदि किसी के गैस बुकिंग में समस्या है तो वह गैस एजेंसी के नंबर परअपने समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके पहले भीड़ की वजह से तमाम उपभोक्ता परेशान रहते थे।
More Stories
लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर