कानपुर 16अक्टूबर*सी॰एस॰ए॰ मौसम विज्ञान एवं आई॰ऐम० डी० का पूर्वा अनुमान है की आज से बदलेगा कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम
सी॰एस॰ए॰ मौसम विज्ञान एवं आई॰ऐम० डी० का पूर्वा अनुमान है की आज से बदलेगा कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम आज 16 तारीख की रात से कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की गतिविधियां आरंभ होंगी जो 19 तारीख तक उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी रहेंगी कहीं-कहीं हल्की बारिश और कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश के साथ मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना प्रतीत हो रही है पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने से और ईस्टरली विंड (पुरवइया हवाएं) के आपसी टकराव से जो उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के ऊपर होगा क्लाउड बनेंगे और लाइटनिंग के साथ बिजली कड़के और बारिश होने की भी पूरी संभावना है
[16/10, 11:14 AM] Monu Shivrajpur: किसानों को सलाह दी जाती है कि वह अब पलेवा को स्थगित रखें क्योंकि हल्की से भारी भारी बारिश होने की पूरी संभावना है सिंचाई की गतिविधियां 3 दिन के लिए स्थगित कर दें
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश