रायबरेली21अक्टूबर24*दीपावली त्योहार को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न।
रायबरेली से पवन कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
महराजगंज (रायबरेली) बगैर लाइसेंस के पटाखे की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी, जिनके पास लाइसेंस से है, वह भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निश्चित स्थान पर ही तय समय तक बिक्री करेंगे, कहीं भी कोई भी बगैर लाइसेंस के पटाखा बिक्री करते पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जैसे अहम मुद्दों पर कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव व्यक्त कर रहे थे।
बैठक में कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा व्यवसाई सीएससी संचालक पेट्रोल पंप मालिक व ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने कहा कि सीएससी संचालक पेट्रोल पंप मालिक और सर्राफा व्यवसाई सहित अन्य जो भी कारोबारी हैं, सभी बैंक से पैसों की जमा निकासी के दौरान यदि रकम ज्यादा है तो इसकी पुलिस को सूचना दें जिससे उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जा सके और इससे लूट जैसी घटनाओं को होने से बचाया जा सकेगा।
आगामी दीपावली के त्यौहार पर बगैर लाइसेंस के पटाखों की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी, कहीं भी बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री पाई गई तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, सभी लोग त्योहारों को मिलजुल कर सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं कहीं भी कोई समस्या आती है, तो इसकी सूचना पुलिस को दे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान उमेश कुमार कुन्नू पंकज गुप्ता राजेश सिंह एसएसआई देवेंद्र सिंह भदौरिया, क्राइम इंस्पेक्टर हरिकेश सिंह, एस एस आई कमलेश कुमार, दरोगा रवि पवार, दरोगा राजवीर सिंह, दरोगा रोहित कुमार, दरोगा उत्कर्ष केसरवानी, दरोगा दिनेश गोस्वामी, दरोगा सचिन शर्मा, अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग