October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:20अक्टूबर24*माँ विंध्यवासिनी की नगरी के लाल ने किया डबल धमाल*

मिर्जापुर:20अक्टूबर24*माँ विंध्यवासिनी की नगरी के लाल ने किया डबल धमाल*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:20अक्टूबर24*माँ विंध्यवासिनी की नगरी के लाल ने किया डबल धमाल*

*CBI में 18वीं और NIA में 6वीं रैंक हासिल की!*

विंध्याचल – विंध्याचल निवासी विक्रम मिश्रा ने हाल ही में देश की दो सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसियों, सीबीआई और एनआईए में क्रमशः 18वीं और 6वीं रैंक हासिल करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि न केवल विक्रम मिश्रा की मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि देश के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत है, इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों को साथियों को दिया है और इनका कहना है कि सफलता प्राप्त करने के लिए निरन्तर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।सीबीआई और एनआईए दोनों ही देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन एजेंसियों में उच्च रैंक हासिल करना बेहद कठिन होता है।

Taza Khabar