कौशाम्बी19अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[19/10, 6:28 pm] +91 98391 01290: *आगरा :* थाना कोतवाली सर्राफा मार्केट नमक की मंडी में रील बनाने की दौरान हुए हादसे ने ले डूबी एक युवा की जान। स्लोमोशन में रील बना रहा था युवक, जाल हटाने से 3 मंज़िल निचे जा गिरा युवक, गर्दन हुई धड़ से अलग।
[19/10, 7:13 pm] +91 97927 89256: *विभिन्न थानों में चौपाल लगाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन*
कौशाम्बी मिशन शक्ति अभियान ( फेज-05 ) के अन्तर्गत 19.10.2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व महिला बीट उपनिरीक्षक/आरक्षियों द्वारा चौराहों/बस स्टैण्ड/टैक्सी स्टैण्ड/जिला अस्पताल/गांव,विद्यालय व कस्बा में भ्रमण कर/चौपाल लगाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना चरवा पुलिस टीम द्वारा ग्राम समसपुर के मेले में, थाना पश्चिम शरीरा पुलिस द्वारा दानपुर मेले में, थाना पिपरी पुलिस द्वारा ग्राम गूंगा में, थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस द्वारा ग्राम पइन्सा बाजार में, थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा ग्राम बैगवा व बिजिया चौराहा पर, महिला थाना द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलाक पिंजरी में, थाना महेवाघाट पुलिस द्वारा ग्राम टिकरा में, थाना कोखराज द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों/महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया । महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- (1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5)108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन का मोबाइल पर उपयोग करने हेतु डेमो दिखाया गया एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (1)सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (3)अभ्युदय योजना (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना (7) आयुष्मान योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी
[19/10, 7:13 pm] +91 90050 12271: *मरीजों की सुविधा में एक ओर चिकित्सक का आगमन*
*प्रयागराज स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज चिकित्सक मेडिसिन उपलब्ध*
*मरीजों में उत्साह*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद अंतर्गत कस्बा भरवारी में स्थित बृजेश मेमोरियल अस्पताल में दिन प्रतिदिन मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल के प्रमुख एवम चिकित्सक पुत्र के बेटे चिकित्सक मयंक ने तमाम चिकित्सकों की हर बीमारी के अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बृजेश मेमोरियल अस्पताल में बुला कर सुविधा में चार चांद लगाने का कार्य किया है lआज प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर मनोज कुमार एम बी बी एस मेडिसिन जैसे हृदय रोग थाई राइड डायबिटीज ब्लड शुगर स्वास रोग आदि बीमारियों से ग्रसित रोगों के मरीजों को देखने प्रत्येक बुद्ध बार एवं शनिवार को उपस्थित रहते है l
ऐसे में इन तमाम रोगों से ग्रसित मरीजों में उत्साह है l मरीजों ने बताया की सभी बड़ी समस्या गांव की गरीब महिलाओं एवं पुरुषों के लिए थी जिनका प्रयागराज जाना इतना आसान नहीं था अब इन सभी बीमारियों को देखने के लिए मरीजों को खर्च करने के लिए अपनी जेब नहीं ढीली करनी पड़ेगी वहीं बृजेश मेमोरियल अस्पताल में परामर्श शुल्क बिल्कुल मुफ़्त रखा गया है
सब मिलाकर बृजेश मेमोरियल अस्पताल में प्रतिदिन तमाम बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध होने से मरीजों की काफी समस्या हल होती नज़र आ रही है वही मरीजों को भी अपनी बीमारी के लिए इससे आसान कुछ भी नहीं है उक्त आशय की जानकारी बृजेश मेमोरियल अस्पताल के झुंझडू प्रबन्धक अर्चित केशवानी ने दी l
[19/10, 8:53 pm] +91 98391 01290: *देश की अमूल्य धरोहर और देश का भविष्य हैं बच्चे- -पूर्णिमा प्रांजल*
*शोषण के विरुद्ध बालकों के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन*
*कौशाम्बी* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन इंटर कॉलेज, उदहिन खुर्द, सिराथू में शोषण के विरुद्ध बालकों के अधिकार एवं अन्य कानून विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय कौशाम्बी ने बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम और शोषण के विरुद्ध बालकों के अधिकार पर बात करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को पोषण युक्त भोजन, कपड़े, आश्रय सम्मान के साथ जीवन जीने, अच्छा स्वास्थ्य, स्वच्छ हवा-पानी, साफ-सुथरे वातावरण का अधिकार है।
बालकों (लड़के और लड़की दोनों) को शोषण व हिंसा के विरुद्ध अधिकार, अपमानित किए जाने के विरुद्ध, शारीरिक व लैंगिक शोषण के विरुद्ध,
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, संघ या संगठन बनाने के स्वतंत्रता, आत्म निर्णय की स्वतंत्रता जैसे अधिकार भी प्राप्त हैं।सीखने, शिक्षा प्राप्त करने, आराम करने, खेलने-कूदने के साथ ही मानसिक, शारीरिक व संवेगात्मक विकास का अधिकार भारतीय संविधान, बालकों से संबंधित विभिन्न विधियों और बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत प्रदान किया गया है।
बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह प्रतिबंधित किया गया है।
बच्चे देश की अमूल्य धरोहर और देश का भविष्य हैं इसलिए इन्हें संवारने का प्रयास सभी को करना चाहिए। हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों के अधिकारों का हनन होने से रोकें और सभी सार्वजनिक एवं निजी संस्थाओं को चाहिए कि वे बच्चों के सर्वोत्तम हितों को अपने कार्य एवं क्रियाकलापों में प्राथमिकता दें।प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण जीवन एवं बहुमुखी विकास का जन्मजात अधिकार है, इसके अन्तर्गत बच्चों की सुरक्षा, उनके स्वास्थ्य एवं उनकी शिक्षा का अधिकार सम्मिलित हैं जिनका उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व, योग्यता व मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का सम्पूर्ण विकास है तथा सामाजिक सुरक्षा से पूर्ण लाभ प्राप्त करने का अधिकार भी इसमें सम्मिलित है।
किशोर न्याय देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, एंटी ट्रैफिकिंग एक्ट, बाल कल्याण समिति, एंटी रैगिंग एक्ट तथा भारतीय न्याय संहिता (पूर्व में भारतीय दण्ड संहिता), कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (पूर्व में दण्ड प्रकिया संहिता) की धारा 125 के तहत उपलब्ध भरण पोषण के उपबंधों सहित अन्य अधिनियमों में बालकों व उनके अधिकारों से संबंधित तमाम प्रावधानों, उत्तर प्रदेश पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना व विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं, पात्र व्यक्तियों, तहसील स्तर पर स्थापित लीगल एड फ्रन्ट ऑफिस और वैकल्पिक विवाद समाधान पद्धति की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम का निर्माण 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न, यौन शोषण, पोर्नोग्राफी और छेड़छाड़ के मामलों को रोकने के लिए किया गया था। इसका प्रमुख उद्देश्य है बच्चों को इस अपराध से बचाना व समय पर न्याय दिलवाना। इस एक्ट के अन्तर्ग दोषी पाए गए व्यक्ति के लिए 3 साल से लेकर उम्रकैद व मृत्युदंड का भी प्रावधान है इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में छात्र-छत्राएं मौजूद रहे। उक्त जानकारी डॉ. नरेन्द्र दिवाकर पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी ने दी है
[19/10, 9:02 pm] +91 81156 50600: *अझुवा दशहरा मेले को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट*
*एसडीएम और सीओ ने अझुवा मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में 21 और 22 अक्टूबर को प्रस्तावित विशाल दशहरे मेला क्षेत्र का उपजिला अधिकारी सिराथू और क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया है मेला सकुशल संपन्न हो इसके लिए अधिकारियों ने पूरी रणनीति बना ली है व्यवस्थाओं से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक का निरीक्षण कर अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं मेला दशहरा के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस और अधिकारियों की नजर रहेगी
भारी प्रशासन की मौजूदगी में दोनों अधिकारियों ने व्यवस्था परखते हुए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं सीसीटीवी कैमरों को लेकर अधिकारियों ने अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह से बात कर सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कराने को कहा है।विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को खुली कटी फटी और नीचे लटकती तारों को दुरुस्त कराने नगर प्रशासन को मेला क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष निर्देश दिया गया है,झूला क्षेत्र में पहुंचकर झू ला संचालक को विशेष सतर्कता का निर्देश दिया है ।
[19/10, 9:29 pm] +91 99562 82731: *महाविद्यालय में अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवे दिन हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी* डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज करारी के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी के मार्गदर्शन में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार से महाविद्यालय के मैदान में अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है l
महाविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ. मोहित त्रिपाठी एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. मदन मोहन मिश्र ने बताया कि आज प्रतियोगिता के पांचवे दिन कुल चार मैच खेले गए lआज सुबह 09:30 बजे से रिजवी कॉलेज के मैदान में भवंस मेहता विद्या आश्रम, भरवारी एवम रियाज इंटर कॉलेज, उखैयाखास करारी, कौशाम्बी के बीच प्रथम मैच खेला गया l भवंस मेहता विद्या आश्रम, के कप्तान मुदासिन अहमद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया l रियाज इंटर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 57 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में भवंस मेहता विद्या आश्रम, 9 विकेट पर 48 रन ही बना सकी l रियाज इंटर कॉलेज, उखैयाखास, करारी ने 8 रनों से मैच जीत लिया l रियाज इंटर कॉलेज,के मोहित कुमार को मैच की मुख्य अतिथि श्रीमती मंतसा हबीब ने उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया, जिन्होंने 21 रन बनाये और एक विकेट लेते हुए एक रन आउट भी किया l
आज का दूसरा मैच महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज,अलामचंद एवम जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज, सरसावा के बीच खेला गया lजवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज, सरसावा के कप्तान मोहम्मद आमिर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया l महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज,अलामचंद ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवर में चार विकेट पर 89 रनों का लक्छ रखा l जवाब में जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज, सरसावा कुल 32 रन ही बना सकी l महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज,अलामचंद ने 57 रनों से मैच को जीत लिया l महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज,अलामचंद के सनी कुमार को मैच के मुख्य अतिथि सहायक आचार्य श्री सुनील अग्रहरि के द्वारा उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया, जिन्होंने दो ओवर में पांच विकेट लिए और 16 रन बनाए l
आज का तीसरा मैच जिला पंचायत इंटर कॉलेज,पश्चिम शरीरा एवम करारी इंटर कॉलेज, करारी, कौशाम्बी के बीच खेला गया l जिला पंचायत इंटर कॉलेज, पश्चिम शरीरा के कप्तान मोहम्मद तौहीर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया l जिला पंचायत इंटर कॉलेज, पश्चिम शरीरा 8 ओवर में 46 रन ही बना सकी l जवाब में करारी इंटर कॉलेज,करारी ने 50 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया l करारी इंटर कॉलेज,करारी के छोटन को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए आज के मैच की मुख्य अतिथि श्रीमती गुलनाज नकवी के द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया l जिन्होंने दो ओवर में 15 रन देखकर चार विकेट लिए l
आज का चौथा मैच धर्मादेवी इण्टर कॉलेज, अजुवा एवम डॉ. रिज़वी स्प्रिंग फ़ील्ड स्कूल, करारी कौशाम्बी के बीच खेला गया । डॉ. रिज़वी स्प्रिंग फ़ील्ड स्कूल, करारी कौशाम्बी के कप्तान मोहम्मद तौफीक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लेते हुए 8 ओवर में 9 विकेट पर 72 रन बनाएं जवाब में धर्मादेवी इण्टर कॉलेज, अजुवा 22 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l डॉ. रिज़वी स्प्रिंग फ़ील्ड स्कूल, करारी कौशाम्बी ने 50 रनों से मैच को जीत लिया lडॉ. रिज़वी स्प्रिंग फ़ील्ड स्कूल, करारी कौशाम्बी के मोहम्मद कुबैब को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए आज के मैच की मुख्य अतिथि डॉ. शैल भारती के द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया l जिन्होंने दो ओवर में 6 रन देखकर तीन विकेट लिएlआज के चारों मैच के अंपायर विवेक कुमार और वैभव रहे एवं प्रीतम कुमार के द्वारा मैच की स्कोरिंग की गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विद्वान शिक्षक उपस्थित रहे
[19/10, 9:39 pm] +91 99191 96696: *रवी फसलो की बुआई से पहले किसान करें भूमि एवं बीज शोधन*
*कौशाम्बी।* जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव ने किसान को सूचित किया है कि रवी फसलों की बुआई का सीजन नजदीक आ रहा है, फसलो को रोगों तथा कीडों से बचाव के लिए भूमि एवं बीज शोधन अवश्य करें, क्योंकि बीज शोधन करने से फसलों में बीज जनित रोगों की समस्या नहीं आती। इसी प्रकार भूमि शोधन करने से भूमि में रोग और कीडों की समस्या समाप्त हो जाती है। भूमि/बीज शोधन करने से फसलों में लगने वाले रोग जैसे उकठा, जड गलन, तना गलन आदि की समस्या समाप्त हो जाती है।
उन्होंने बताया कि बीज शोधन के लिए किसान भाई 2.5 से 3 ग्राम कार्वेण्डाजिम 50 प्रति० या थीरम 75 प्रति० अथवा 4 से 5 गा्रम टाइकोडर्मा प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज शोधन करें। इसी प्रकार भूमि शोधन के लिए 2.5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर टाइकोडर्मा या बिबेरिया बैसियाना 65 से 70 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद में मिलाकर एक सप्ताह के लिए छाये युक्त स्थान में रखकर आवश्यकतानुसार पानी का छीटा मारते रहें। इसके बाद टाइकोडर्मा से मिली गोबर की खाद बीज की बुआई से पहले खेत में डालकर जुताई करा दें। इससे भूमि में लगने वाले फफूंद जनित रोगो से छुटकारा मिल जाता है। इसी प्रकार किसान भाई दीमक कीट के जैविक नियन्त्रण के लिए बिबेरिया बैसियाना से भूमि शोधन अवश्य करें। जैविक रसायन का 2.5 किलोगा्रम प्रति हेक्टेयर की दर से सडी गोबर की खाद में मिलाकर भूमि शोधन करें। भूमि शोधन एवं बीज शोधन के लिए रसायन राजकीय कृषि रक्षा इकाइयों पर 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि रक्षा अधिकारी से मोबाइल नम्बर 9455417866 पर सम्पर्क कर सकतें है।
[19/10, 9:39 pm] +91 99191 96696: *एनडी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित हुई शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी*
*बच्चों के उज्जवल भविष्य पर हुई विशेष चर्चा*
*कौशाम्बी।* एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को पैरेंट-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता और डायरेक्टर सीमा पवार ने भाग लिया और माता-पिता से संवाद करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और उनके सर्वांगीण विकास पर चर्चा की।
चैयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में अभिभावकों को यह समझाया कि बच्चों की सफलता केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका समग्र विकास भी अत्यावश्यक है। इसके लिए, विद्यालय और घर दोनों जगहों से सही दिशा-निर्देश देना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “आज के समय में बच्चों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उन्हें कला, खेल और अन्य गतिविधियों में भी निपुण बनाना चाहिए।डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने PTM के दौरान अभिभावकों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और कहा, “आपके सहयोग के बिना हम बच्चों का भविष्य सुधारने के अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकते। आपका प्रोत्साहन और मार्गदर्शन बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी बराबर महत्व रखते हैं।
अभिभावकों ने भी PTM में अपने सुझाव दिए और बच्चों के प्रदर्शन के बारे में अपनी चिंताएँ व्यक्त कीं। विद्यालय प्रशासन ने उनके सभी प्रश्नों का समाधान करने का आश्वासन दिया।अंत में, बच्चों के विकास के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया गया, जो उन्हें केवल पढ़ाई के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की ओर ले जाएगा।
इस PTM ने एक बार फिर सिद्ध किया कि ND कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा कोऑर्डिनेटर नितेश सिंह, रणजीत सिंह ,सचिन त्रिपाठी, सुमन कुशवाहा, प्रीति श्रीवास्तव,शेफाली मिश्रा, शैलेंद्र सिंह,रूपल मिश्रा,सिमरन वर्मा,गायत्री चावला,उर्वशी गुप्ता ,प्रज्ञा शर्मा,श्रेया पांडे,मयंक जायसवाल,आशीष कुमार,अनुराग ,शिवम ,बद्री विशाल शुक्ला,उजमा,फहद आदि शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
[19/10, 9:39 pm] +91 99191 96696: *डीएम एसपी ने तहसील मंझनपुर में जनशिकायतों को सुना*
*सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील मंझनपुर में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए जनपद कौशाम्बी के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया समाधान दिवस में शिकायतकर्ता बृजेश कुमार पुत्र-गुलाब चन्द्र निवासी ग्राम-बिलौहन का पूरा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि धान खरीद का रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें नामिनी नाम दर्ज नहीं हुआ है और उसे लॉक कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता सिपाता देवी निवासी ग्राम-अगियोना करारी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि भूमिधरी की हकबंदी हुई है, जिसकी पत्थरगड़ी की गई, परन्तु विपक्षीगणों द्वारा पत्थर को उखाड़ फेंक दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को जॉच कराकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दियें।
तहसील सिराथू में कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[19/10, 9:45 pm] +91 99562 82731: *सड़क हादसे में भाई बहन घायल*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया पुलिस चौकी के पास बाइक सवार भाई बहन को तेज गति वाहन ने टक्कर मार दिया है जिससे भाई बहन सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा गांव निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र कैलाश सिंह यादव अपनी बहन शालिनी देवी के साथ बाइक से मूरतगंज की ओर जा रहे थे जैसे ही सिंधिया पुलिस चौकी के पास पहुंचे किसी तेज गति वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया है जिससे बाइक सवार भाई-बहन सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गयी है सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल भाई बहन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है
[19/10, 10:29 pm] +91 98391 01290: *डीएम,एसपी की सख्ती के बाद पासर गैंग पर बड़ा एक्शन*
*11 गाड़ियां सीज, 9 पासर गिरफ्तार 4 लग्जरी कार और 8 मोबाइल बरामद*
*कौशाम्बी* जिस थाना पुलिस के दम पर पासर गैंग के सदस्य वाहनों से वसूली करते थे उन्ही पासर गैंग के सदस्यों पर थाना पुलिस ने कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है पासर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद जिन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में अवैध वसूली का पासर गैंग के सदस्यों पर आरोप था उन पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं खनन और पुलिस की जुगलबंदी से पासर गैंग के सदस्य वसूली करते थे अब सवाल उठता है कि क्या खनन और थाना पुलिस पर भी कार्यवाही होगी जिले में हाईवे पर ओवरलोड वाहनों को पास कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पासर गैंग पर अधिकारियों की सख्ती के बाद थाना पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी की सख्ती के बाद विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस ने इमरान और बब्बल गैंग के 9 पासरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 लग्जरी कार और 8 मोबाइल फोन भी बरामद किया। पकड़े गए पासर रात में हाईवे पर गिट्टी, मौरंग और मार्बल से लदे ओवरलोड वाहनों से 5-5 हजार की वसूली खनन अधिकारी और थाना पुलिस के नाम पर करते थे। अब पुलिस और प्रशासन ने अभियान चलाकर 11 ओवरलोड वाहनों को भी सीज किया है।मध्य प्रदेश से कौशाम्बी जिले की सीमा में दाखिल होने वाले ओवरलोड वाहनों से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली का यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था। इस गैंग के मुख्य सरगना गैंगस्टर इमरान और बब्बल अभी भी फरार है।पिपरी थाना क्षेत्र से इन पासरो को गिरफ्तार किया गया है।जिसके बाद तमाम अनसुलझे सवाल खड़े हो गए है
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*