मथुरा संवाददाता÷ बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यूपी आजतक
मथुरा19अक्टूबर24*यूपी-112 के ‘एक पहल’ की पहल..*
📌*सिर्फ अपने लिए नहीं, दूसरों की मदद के लिए भी यूपी-112 मिलाएं*
📌*नाट्य टोलियां लोकगीतों के माध्यम से नागरिकों को कर रही जागरूक*
📌*सिर्फ पुलिस सहायता ही नहीं, फायर, एम्बुलेंस, प्राकृतिक आपदा आदि में भी होती है मदद*
📌*संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर सजग नागरिक का फ़र्ज़ निभाएं, 112 मिलाएं*
📌 *कॉल करने वाले की पूरी जानकारी रखी जाती है गोपनीय*
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0* द्वारा *‘एक पहल’* अभियान के शुभारंभ के अनुपालन में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 मथुरा के कुशल नेतृत्व में आपात सेवा यूपी- 112 द्वारा जनपद मथुरा में *’एक पहल’* अभियान के अंतर्गत नागरिकों को अपनी विभिन्न सेवाओं के बारे में बड़े रोचक अंदाज में जागरूक कर रहा है। *नाट्य टोलियां सार्वजनिक स्थानों पर लोकगीतों और लघु नाटकों के माध्यम से नागरिकों को बता रही हैं कि कैसे आप लोगों की एक छोटी सी पहल समाज में एक बड़ा परिवर्तन ला सकती है*। कलाकार बड़े ही सरल शब्दों में अपील कर रहे हैं कि नागरिक सिर्फ अपनी मदद के लिए नहीं बल्कि दूसरों की मदद को आगे आएं और फोन उठा कर यूपी-112 मिलाएं ।
*समस्याएं अनेक, नंबर सिर्फ एक*
यूपी-112 सिर्फ पुलिस सहायता ही नहीं बल्कि *आग लगने, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, ट्रेन में भी आपात स्थिति में सहायता पहुंचाती है। क्योंकि यूपी-112 का फायर, एम्बुलेंस, SDRF, जीआरपी सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों* के साथ एकीकरण के बाद नागरिकों के लिए मदद का दायरा और बढ़ गया है। सार्वजनिक स्थानों, बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखने पर कोई भी नागरिक 112 पर कॉल कर किसी भी घटना को रोकने में सहायता कर सजग नागरिक होने का दायित्व निभा सकता है। समाज के ऐसे जागरूक नागरिकों को यूपी 112 द्वारा सम्मानित भी किया जाता है।
*गोपनीय रहती है कॉलर की पहचान*
*श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय 112* ने बताया कि सहायता के लिए कॉल करने वाले नागरिक का नाम, पता, फोन नंबर सहित सभी जानकारी गुप्त रखी जाती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपने साथ दूसरों की मदद के लिए बेझिझक आगे आएं और 112 पर कॉल मिलाएं।
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…