मथुरा 19 अक्टूबर 2024* एक अभियुक्त को अवैध गांजा व गांजा बेकने में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी सहित किया गिरफ्तार
संवाददाता सुशील शर्मा की खास खबर यूपीआज तक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ मथुरा महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.10.2024 को समय करीब 21.00 बजे जमुनावता चौराहा से अभियुक्त महेश पुत्र बृजमोहन निवासी पैठा थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष को नाजायज 09 किलो 550 ग्राम गांजा व गांजा बेकने में प्रयुक्त की जाने वाली एक्टिवा स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 541/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा पंजीकृत कर अभियुक्त महेश उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त:-*
महेश पुत्र बृजमोहन निवासी पैंठा थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त महेश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 487/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 541/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त महेश उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- जमुनावता चौराहा, दिनांक 18.10.2024 व समय करीब 21.00 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त महेश उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
(1)09 किलो 550 ग्राम गांजा ।
(2)एक एक्टिवा स्कूट रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 85 CL 1641
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त महेश उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री यशपाल सिंह थाना गोवर्धन, मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री रामऔतार सिंह थाना गोवर्धन, मथुरा ।
4.का0 1775 जगेश कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।
5.का0 1687 अभिमन्यु थाना गोवर्धन, मथुरा ।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,