पंजाब 18 अक्टूबर 2024* दीवार को लेकर बहू कृष्णा रानी को मारपीट कर घर से निकाला, कार्यवाई की मांग
पंजाब सरकार द्वारा जारी 112 व 100 नंबर पर कॉल करने पर भी नहीं मिली मदद : कृष्णा रानी
अबोहर, 18 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के अंतर्गत आती चौकी पटी सदीक के गांव वरियामखेड़ा निवासी कृष्णा रानी पत्नी कालू राम ने बताया कि घर की दीवार ससुर अर्जुन गोदारा, जेठ कृष्ण, जेठानी शालू, ननद दुर्गा, पति कालू राम तोड़ने की कोशिश कर रहे थे जब कृष्णा रानी ने रोका तो उन्होंने हमला बोल दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। पूरी रात वह घर से बाहर रहे। उसके पिता दीदार सिंह, मां स्वर्ण कौर ने उसे सिविल अस्पताल अबोहर में दाखिल करवाया। कृष्णा रानी का आरोप है कि कालूराम ने उससे लव मैरिज करवाई थी। घर वाले इस शादी से खुश नहीं है इसलिए बार-बार मारपीट कर घर से निकाल दिया जाता है। कृष्णा रानी ने मांग की है कि ससुर अर्जुन गोदारा, जेठ कृष्ण, जेठानी शालू, ननद दुर्गा, पति कालू राम के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये। कृष्णा रानी ने बताया कि उसने पंजाब सरकार द्वारा बनाये गये महिला हैल्पलाईन 112 व 100 पर भी कॉल की थी लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। उसने रोष जताते कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी नंबर बेकार साबित हो रहे हैं।
दूसरी ओर नगर थाना खुईयांसरवर के प्रभारी सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले में कार्यवाई की जायेगी। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4, अस्पताल में उपचाराधीन कृष्णा रानी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत