October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 18 अक्टूबर 2024* हाईवोल्टेज तारों से करंट लगने से कम्बाईल चला रहे युवक की दर्दनाक मौत

पंजाब 18 अक्टूबर 2024* हाईवोल्टेज तारों से करंट लगने से कम्बाईल चला रहे युवक की दर्दनाक मौत

पंजाब 18 अक्टूबर 2024* हाईवोल्टेज तारों से करंट लगने से कम्बाईल चला रहे युवक की दर्दनाक मौत
अबोहर, 18 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): गांव जंडवाला मीरां सांगला में बीती रात एक खेत में कंबाईन से धान निकालते समय कंबाईन हाईवोलटेज तारों में छूने से उसमें करेंट आ गया जिससे कंबाईन चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जंडवाला मीरांसांगला का रहने वाला 36 वर्षीय संदीप पुत्र राम लुभाया की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी लेकिन उसके घर कोई संतान नहीं थी। वह कंबाईन चलाने का काम करता था। कल देर शाम वह गांव में किसी जिंमीदार के खेत में में कंबाईन से धान निकाल रहा था कि ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों से कंबाईन टच हो गई जिससे वह करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। खेत में काम कर रहे अन्य मजदूर व जिंमीदार उसे तुरंत सिविल अस्पताल लाए जहां डाकटरों ने उसे मृत करार दे दिया। इधर खुईखेड़ा पुलिस ने मृतक के भाई गगनदीप के बयानों पर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए शव परिजनों के हवाले कर दिया है
फोटेा: 2, मृतक संदीप व कार्यवाई करती पुलिस।

Taza Khabar