रायबरेली18अक्टूबर24*भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास ने पूतना वध एवं कृष्ण बाल लीलाओं का किया वर्णन
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के पहाड़पुर खेड़ा पोस्ट अटौरा गांव में आनंद मिश्रा द्वारा हो रही संकल्पित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को वृंदावन धाम से आए कथा व्यास भागवतोपासक वागीश रामचंद्र दास जी महाराज ने पांचवें दिन श्री कृष्णा की बाल लीलाओं एवं पूतना का वध जैसे प्रसंगों को व्याख्यान करते हुए बताया कि, गोकुल में कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया भगवान जब 7 दिन के थे तब उन्होंने पूतना का वध कर दिया। भगवान ने कंस द्वारा भेजे गए सभी राक्षसों का वध कर दिया। भगवान गोकुल में माखन चुराते हैं और वहां पर विणु वादन लीला करते हैं। भगवान गोकुल छोड़कर वृंदावन निवास करने लगते हैं। कथा व्यास ने कृष्णा एवं पूतना का वध जैसे प्रसंगों पर कथा कहते हुए पंडाल में उपस्थित समस्त श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
बताते चलें कि, महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा जिहवा के रहने वाले आनंद मिश्रा द्वारा पहाड़पुर खेड़ा पोस्ट अटौरा गांव में हो रही संकल्पित श्रीमद् भागवत कथा।
आनंद मिश्रा ने बताया कि, हर दूसरे महीने अलग-अलग स्थानो पर उनके द्वारा संकल्पित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर रजनीश पाल यजमान, रामकुमार पाल (प्रधान) जंग बहादुर यादव , शिव मोहन सिंह, समर बहादुर सिंह , मोनू अवस्थी, अंजनी पांडेय, सुशील पांडेय, हर्षित सिंह, महेश भारती, सचिन वर्मा, दिनेश पाल, अवकाश सिंह, राम केवल पाल, सतीश पाल, राजेंद्र पाल, इंद्रपाल, बृजलाल सहित आदि श्रोतागण उपस्थित रहे।
More Stories
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।
लखनऊ6जुलाई25*भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन: सीएम योगी*
पटना6जुलाई25*बिहार में SIR प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी, निर्वाचन आयोग ने अफवाहों को बताया भ्रामक