अनूपपुर17अक्टूबर24*पुलिस चौकी फुनगा द्वारा 01 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रेत खनिज परिवहन करते किया जप्त
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )दिनांक 17.10.24 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि 01 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रेत खनिज गोङारू नाला से उत्खनन कर परिवहन कर छिल्पा तरफ से ग्राम फुनगा तरफ आ रहा है। सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्परता से फुनगा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त ट्रेक्टर को रोका गया। मुखबिर के पहचान के आधार पर आइसर नीले रंग का ट्रेक्टर नं. एमपी 18 एए 6051 का ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अशोक कुमार महरा पिता बाबूलाल महरा उम्र 35 वर्ष निवासी सड्डी थाना कोतमा जिला अनूपपुर व ट्रेक्टर मालिक का नाम पता पूछने पर सुनील कुमार मिश्रा पिता बैजनाथ मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी सड्डी थाना कोतमा का होना बताया है। ट्रेक्टर में लोड रेत के संबंध में दस्तावेज मांगने कोई भी वैध दस्तावेज ना होना केवल स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना बताया है। ट्रेक्टर ट्राली में 03 घन मीटर रेत कीमती 5,000/- रू. व ट्रेक्टर ट्रॉली कीमती 600000/- कुल मशरूका 605000/- रू. को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अप०क्र0 357/24 धारा 303(2),317(5) बीएनएस व 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
अवैध रेत खनिज परिवहन जप्ती की उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक, सहित फुनगा चौकी के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*
कानपुर नगर7जुलाई25* मा. मंत्री ने सांड स्थित डिफेंस कॉरिडोर इकाई का किया निरीक्षण*
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*