कानपुर17अक्टूबर24*देवांश ने बहन गरिमा की प्रेरणा से पीसीएस जे परीक्षा पास कर गाँव का नाम रोशन किया*
कानपुर महानगर के छात्र देवांश 23 वर्षीय ने पी.सी.एस.जे की परीक्षा पास कर गाँव का नाम रोशन कियाt सिविल लाइन कानपुर रहने वाले छात्र देवांश ने वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल सिविल लाइन कानपुर से दसवीं की परीक्षा 88% व 12वीं की परीक्षा 67.5% से उत्तीर्ण कर स्कूल का भी नाम रोशन किया है देवांश मूल रूप से कन्नौज जनपद के फूलपुर तिर्वा के रहने वाले हैं जिनके पिता कौशलेंद्र सिंह व माता मीना सिंह अपने दो बेटियां व एक बेटे के साथ रहकर उनकी पढ़ाई में विशेष योगदान दिया पिता कौशलेंद्र सिंह सन 1991 मैं आगरा से सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए थे जिनकी बड़ी बेटी गरिमा सिंह 2016 में कानपुर से ही पी.सी.एस.जे परीक्षा पास की थी जो वर्तमान में शाहजहांपुर ए.सी.जे.एम के पद पर तैनात है छोटी बेटी पूर्णिमा सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ में है बड़ी बेटी गरिमा की सहयोग से ही देवांश ने पीसीएस के परीक्षा पास की पिता कौशलेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक अभियोजन कानपुर में ही तैनात रहे हैं देवांश ने पी.सी.एस.जे हरियाणा में परीक्षा में 40वीं रैंक प्राप्त किया है परिवार में खुशी का माहौल है उनके सहयोगी छात्रों द्वारा उनको बधाइयां देखकर उत्साहवर्धन किया गया देवांश ने बताया कि अपनी बड़ी बहन गरिमा के निर्देशन पर पढ़ाई करने का ही आशीर्वाद मिला है
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।