वाराणसी17अक्टूबर24*पीएम मोदी 20 अक्टूबर को आएंगे अपने संसदीय क्षेत्र काशी करेंगे 6611 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। इसमें पीएम वाराणसी समेत देश से जुड़ी 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं के सत्यापन के बाद पीएमओ की ओर से सूची फाइनल कर दी गई है। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़े आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय, सिगरा स्टेडियम समेत 380.13 करोड़ की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं जनता के हवाले करेंगे। वहीं 2870 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शामिल नए टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्य व 4.17 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में एकडेमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल निर्माण की नींव भी रखेंगे।रीवा, अंबिकापुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल, सरसावा को मिलेगा सिविल इन्क्लेव ,लोकार्पण सूची में वाराणसी के अलावा 91 करोड़ की लागत से तैयार रीवा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन, 80.32 करोड़ की लागत से तैयार अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, 54.56 करोड़ की लागत से तैयार सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल इन्क्लेव शामिल है।इसके साथ 1550 करोड़ की लागत से बनने वाला बागडोगरा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव, 912 करोड़ की लागत से दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव और 579 करोड़ की लागत से आगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल इन्क्लेव निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।