कूचबिहार17अक्टूबर24*उपचुनाव की घण्टी बज गई। 13 नवंबर को प्रदेश भर में उपचुनाव शुरू होने जा रहे हैं।
कूचबिहार से रबीउल अली की रिपोर्ट यूपीआजतक
उपचुनाव की घण्टी बज गई। 13 नवंबर को प्रदेश भर में उपचुनाव शुरू होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग सचिवालय से इसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है. प्रदेश के लगभग छह जिलों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की तिथि अभी ज्ञात नहीं है. इस बीच जिन विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं वहां डीसी आर और स्ट्रॉन्ग रूम की योजना पर काम चल रहा है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी की देखरेख में कार्यक्रम, कूचबिहार जिले के दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 के सिताई विधानसभा उपचुनाव का प्रारंभिक निरीक्षण आज. दिनहाटा महाकुमा शासक विधु शिकार, डिप्टी मजिस्ट्रेट विजय गिरी, डिप्टी मजिस्ट्रेट रामल सिंह बिरधी, एसडीपीओ धीमान मित्रा, डीएम कार्यालय प्रतिनिधिमंडल और कई अन्य लोग योजना में आए। इस दिन, सत्तारूढ़ कार्यालय के प्रतिनिधिमंडल के एक हिस्से ने दिनहाटा कॉलेज के परिसर का दौरा किया। इसके अलावा, अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि इस उपचुनाव में केंद्रीय बलों की कितनी कंपनियां मौजूद रहेंगी.
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*