*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
राजगढ़15अक्टूबर*विजयादशमी पर्व पर परंपरागत तरीके से पुलिस विभाग के पास मौजूद शास्त्रों का पूजन किया गया
राजगढ़ जिला पुलिस लाईन में वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा मातापूजन के बाद विजयादशमी पर्व पर परंपरागत तरीके से पुलिस विभाग के पास मौजूद शास्त्रों का पूजन किया गया…शस्त्र पूजन में पुलिस अधिकारी औऱ कर्मचारीगण उपस्थित रहे,विजयदशमी के दिन परम्परा का निर्वाह करते हुए जिला पुलिस ने डीआरपी लाइन में शास्त्रों का पूजन कर हर साल की तरह इस साल भी हवाई हर्ष फायर किये ..इस दौरान कलेक्टर ,एसपी, आरआई सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।पुलिस अधिकारियो के मुताबिक विजयदशमी के अवसर पर परम्परा का निर्वाह करते हुए सभी पुलिस अधिकारी व जवान पुलिस लाइन में उपस्थित हुए…सर्वप्रथम लाइन में रखे शास्त्रों का पूजन हुआ….उसके बाद पौराणिक परम्परा का निर्वाह करते हुए हवन पूजन कर कद्दू काटकर पुलिस अधिकारियों ने बलि दी…बताया जाता है की अंग्रेजो के समय से ही यह प्रथा पुलिस में चली आ रही है…देश स्वतंत्र होने के बाद यह परम्परा का निर्वाह चला आ रहा है…इस परम्परा के चलते शास्त्रों की साफ-सफाई और ऑयल ग्रसिंग तथा रखरखाव भी बहतर हो जाता है…वही पुलिस विभाग ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाये दी ओर हर्षोउल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील भी की है…
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*