मथुरा16 अक्टूबर 2024*एक अभियुक्त को मय 06 पेटी अवैध देशी शराब (हरियाणा प्रान्त) के साथ किया गिरफ्तार
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपीआज तक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराधों एवं अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन* के कुशल नेतृत्व में गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.10.2024 को चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर ग्राम देवसेरस से गांठोली की ओऱ पुलिया के पास 50 मी. से एक अभियुक्त खुर्शीद उर्फ खत्तल पुत्र नसरु निवासी जुम्मा मस्जिद के पास ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र 36 वर्ष को मय 06 पेटी अवैध देशी शराब (हरियाणा प्रान्त) सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 536/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
खुर्शीद उर्फ खत्तल पुत्र नसरु निवासी जुम्मा मस्जिद के पास ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र 36 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
ग्राम देवसेरस से गांठोली की ओऱ पुलिया के पास 50 मी. से बहद थाना क्षेत्र गोवर्धन, दिनांक 15.10.2024 समय 21.15 बजे ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
1.मु0अ0सं0 694/2017 धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 435/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 536/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-*
06 पेटी(150 अदद क्वाटर व 72 अदद हाफ) मस्ताना ब्राण्ड (हरियाणा मार्का) अवैध देशी शराब ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यो का विवरण:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 अमन उज्ज्वल थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4.उ0 नि0 विकेश तोमर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5.है0 का01711 अशोक कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
6.का0 1720 गुरमीत थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
More Stories
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा
बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।