औरैया15अक्टूबर*अपर पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण*
एसएसपी ने अभिलेखों के रखरखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई पर थाना प्रभारी की जमकर सराहना
फफूंद/ औरैया
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने फफूंद थाना पहुंच कर थाने का वार्षिक मुआयना किया जिसमे उन्होंने थाना फफूंद के नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी से थाना परिसर की साफ-सफाई माल खाने एवं शस्त्रागार का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी के रख रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान रजिस्टर अपराध रजिस्टर ड्यूटी चार्ज आनलाइन थाने में आए आवेदन आर्डर बुक हत्या, बलवा, आगंतुक मलखाना रजिस्टर त्योहार रजिस्टर हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया शस्त्रागार में रखे पिस्टल रायफल पुराने एवं नए कारतूस का गहनता से मिलान किया उन्होंने पुलिस कर्मियों के टर्न आउट पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया बैरक,भोजनालय, शौचालय, परिसर की साफ सफाई देख थाना प्रभारी की जम कर सराहना की
More Stories
मिर्जापुर15अगस्त25 *स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
मिर्जापुर: 15अगस्त 25 *पुलिस मॉर्डन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया*
कानपुर नगर15अगस्त2025*79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया