अनुपपुर15अक्टूबर24*एम्बुलेंस के चालक को नशे के हालत में वाहन चलाते पाये जाने पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
15 अक्टूबर सोमवार की रात्रि कोतवाली पुलिस द्वारा कोतमा रोड पर चेकिंग के दौरान आर.डी.एस. हास्पिटल कोतमा की एम्बुलेंस MP18 CA 4589 ( मारूती ईको गाड़ी ) के चालक धर्मेन्द्र प्रजापति पिता आर. के. प्रजापति उम्र 32 साल निवासी ग्राम कटकोना थाना बिजुरी जिला अनूपपुर को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से जांच की जाकर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट में वाहन को जप्त किया जाकर उक्त चालक के विरूद्ध प्रकरण न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा एम्बुलेंस के चालक का ड्रायविंग लायसेंस आर.टी.ओ. अनूपपुर से निरस्त कराये जाने एवं एम्बुलेंस से संबंधित आर.डी. एस. हास्पिटल के प्रबंधन को भी इस संबंध में नोटिस दिया जाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
आपको बताते चलें
कल ही यातायात पुलिस ने अनूपपुर में एक स्कूल वैन के ड्राइवर को नशे की हालत पर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा था, आज एंबुलेंस के ड्राइवर को नशे की हालत पर मिला है ,यह अपने आप में चिंता का विषय है, अनूपपुर पुलिस प्रशासन इसके लिए बधाई की पात्र है जिसने एंबुलेंस के ड्राइवर को नशे की हालत पर एंबुलेंस चलाने पर पुलिस कार्यवाही की है। जन अपेक्षा है कि पुलिस एवं यातायात विभाग नियमित रूप से एम्बुलेंस एवं स्कूल वैन वा वाहन चलाने वाले ड्राइवर की निमित्त जांच की जाए।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।