लखनऊ15अक्टूबर24*यूपी में उप चुनाव की आज हो सकती है घोषण*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रिक्त चल रही विधान सभा की 10 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा आज हो सकती है।भारत निर्वाचन आयोग ने आज शाम महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के आम चुनाव की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। सूत्रों का कहना है के इसी में यूपी के उपचुनाव की घोषणा भी आज हो जाएगी ।
यूपी की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें 9 सीटों पर निर्वाचित विधायक अब साँसद बन गए हैं । एक मुकदमे में सज़ा हो जाने के कारण एक विधायक की सदस्यता रद्द हो गयी है। (टाइम्स लाइव)
जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें
अयोध्या की मिल्की पुर
अम्बेडकर नगर की कटेहरी
गाज़ियाबाद की शहर
अलीगढ़ की खैर
मुज़फ्फरनगर की मीरापुर
मुरादाबाद की कुंदरकी
कानपुर की सीसा मऊ
प्रयागराज की फूलपुर और
मिर्ज़ापुर की मझवाँ,सीट शामिल है।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की