कौशाम्बी13अक्टूबर24*मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय में हुए विवाद की जांच को पहुंचे एडीजी जोन व आईजी प्रयागराज*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर नारा गांव में नवदुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के लोगों में हुए विवाद की जांच को एडीजी व आई जी प्रयागराज जोन कौशाम्बी पहुंचे।उन्होंने दोनों पक्षों से इस मामले में बात की।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा बलीपुर गांव में शनिवार की दोपहर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे लोगों द्वारा उड़ाया जा रहा गुलाल इमामबाड़ा के चबूतरे पर चला गया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया, दोनों समुदाय के लोगो में जमकर मार पीट हुई, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटे भी आई। इसकी सूचना जैसे ही प्रयागराज एडीजी भानु भास्कर व आई जी प्रेम गौतम को हुई तो वह रविवार की दोपहर कौशाम्बी पहुंचे और डीएम मधुसूदन हुल्गी एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।विवादित स्थल की कड़ी निगरानी के लिए ड्रोन से शरारती तत्वों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने बताया इस मामले में अब तक 28 लोगों पर FIR दर्ज की गई है साथ ही विवेचना के लिए SIT का गठन किया गया है। गांव के समझदार लोगो से बात कर गांव में शांति बहाल की गई है। इस मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाने वाले शरारती तत्वों पर कौशाम्बी पुलिस बारीकी से नजर बनाए हुए है। पोस्ट व शेयर करने वाले पर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल बलीपुर नारा गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, पुलिस हर एंगल से शरारती तत्वों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। इस घटना की मॉनिटरिंग जिले के उच्च अधिकारियों की देख रेख में की जा रही है।
More Stories
गाजीपुर22नवम्बर24*विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से
मथुरा22नवम्बर24*ठण्ड की दस्तक होते ही नगर निगम ने बनाये रैन बसेरा, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
रायबरेली22नवम्बर24*सहन में खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े तीन चोटहिल चार पर मुकदमा दर्ज