मथुरा13अक्टूबर24*चोरी की शिकायत करना पड़ा महंगा
टाउनशिप पर किराए के में परिवार के साथ रहकर कोरियर कम्पनी में डिलेवरी मैन का काम कर रहे युवक को साथ में काम कर रहे युवक ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस द्वारा युवक को घायल अवस्था में न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी की शिकायत सम्धित थाने में पर की है
टाउनशिप के रहने वाले सोनवीर पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया सादाबाद का रहने वाला हु मथुरा में शक्ति धाम, प्रहलाद सिटी के पास सेडों फेक्स कोरियर कम्पनी में कोरियर बांटने का काम करता है। इसी कम्पनी में काम करने वाले तौसीफ पुत्र नामालूम न०० मेवाती भरतपुर रोड मथुरा व मुकेश शर्मा व मुकेश कुमार व पवन आये दिन डिलीवरी की पैकिट और एट बदलते रहते थे।
मैनेजर सुरेश पटेल को जानकारी होने पर पवन को कम्पनी से बाहर कर दिया थी। जिस कारण कल 9अक्टूबर 2024 को रात 8 बजे पवन, तौसीफ, मुकेश शर्मा मुकेश कुमार चमन उक्त लोगो ने डिलीवरी करके घर वापस जा रहे सोनवीर पर रास्ते में औरंगाबाद से आगे पैट्रोल पम्प के पास लक्ष्मी गार्डन पर रोक लिया रोक लिया।और मेनेजर से की शिकायत का बदला लेने के लिए एक राय होकर लाठी डन्डो हमला कर दिया जिससे युवक को गहरी चोट आई मौके पर पहुंची डायल 112 को देख आरोपी मौके से फरार हो गए घायल युवक को न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया घटना की सूचना थाना सदर बाजार में की हैं
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।