पंजाब 11 अक्टूबर 2024* श्रीनवदुर्गा वैष्णव मंदिर में किया गया कंजक पूजन
शर्मा परिवार ने किया कंजक पूजन, कंजकों ने किया प्रसाद ग्रहण
अबोहर 11 अक्तूबर (शर्मा, सोनू): नई आबादी गली नं.5-6 बड़ी पौड़ी स्थित श्री नवदुर्गा वैष्णव मंदिर में अष्टमी व नवमी के पावन अवसर पर हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद कंजक पूजन किया गया। इसके बाद हजारों कंजकों को प्रसाद ग्रहण किया। इधर शर्मा परिवार द्वारा अपने घर पर कंजक पूजन किया। पत्रकार सत्यनारायण शर्मा क्राईम रिपोटर्र अबोहर व उनकी धर्मपत्नी जमना देवी ने कंजक पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण करवाया और आशीर्वाद लिया।
फोटो:4, कंजक पूजन करते सत्यनारायण शर्मा व उनकी धर्मपत्नी।
More Stories
लखीमपुर05जुलाई25*निघासन थाना अंतर्गत ग्राम रघुवरनगर में नाबालिग दलित बच्चे की हत्या
मथुरा 5 जुलाई 25* शेरगढ पुलिस टीम व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 03 अभियुक्तगण को चोरी किये गये माल, मोबाईल फोन एवं अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार*
बिहार 05जूलाई25*में मतदाता सूची विवाद: नौ भ्रांतियां और एक सच