अयोध्या14अक्टूबर*अयोध्या में पुलिस सुस्त, गुण्डा बदमाश मस्त
अयोध्या।जनपद से सनसनीखेज खबर आ रही है।कोतवाली नगर के देवकाली नील गोदाम गांव मे फायरिंग। युवक को टारगेट कर की गयी फायरिंग इस दौरान दो लड़की सहित तीन लोग हुए जख्मी। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल।मौके पर भारी संख्या मे पहुंची पुलिस।मामले की जांच पड़ताल मे जुटी।
दुर्गा पूजा में हुई फायरिंग मामले में जिला अस्पताल पहुंचे सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे। पवन पांडे ने कहा लोग मना रहे दुर्गा पूजा और अपराधी कर रहे हैं फायरिंग। पवन पांडे ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल। कहा भाजपा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा। उन्होंने मृतक के परिवारजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और घायल दोनों बच्चियों की समुचित इलाज व्यवस्था की मांग की। कहा, हमलावरों की हो शीघ्र गिरफ्तारी।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान