कौशाम्बी10अक्टूबर24*रामपुर बढ़नावा उपरहार में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह के नेतृत्व में ग्राम रामपुर बढ़नावा उपरहार परगना कड़ा तहसील सिराथू में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। ग्राम में चकबन्दी अधिकारी सहायक चकबन्दी अधिकारी चकबन्दीकर्ता व चकबन्दी लेखपाल उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान व चकबन्दी समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासियों द्वारा सहभागिता की गयी। ग्राम चौपाल में सभी ग्रामवासियों से चकबन्दी की समस्याओं पर चर्चा की गयी। ग्राम रामपुर बढ़नावा उपरहार में प्रथम चक्र की चकबन्दी प्रचलित है तथा ग्राम में चक निर्माण का कार्य हो रहा है। कृषकों को अपनी-अपनी चकों हेतु सहमति पर्याप्त संख्या में देने हेतु समझाया गया तथा जनसमस्याओं को सुना गया। जिसके नियमानुसार निस्तारण हेतु अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। लोगो ने बताया कि चकबन्दी न्यायालय काफी दूर है इसलिये दिक्कत होती है। इस हेतु चकबन्दी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसी माह में ग्राम अदालत ग्राम में लगायी जाये तथा सूचना पक्षकारों अधिवक्ताओं को कम से कम एक सप्ताह पूर्व दी जाये। चकबन्दी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीघ्र लक्ष्य के अनुसार कार्यवाही कर चकबन्दी प्रक्रियाये विधि पूर्वक सम्पन्न कराया गया।
More Stories
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।
कानपुर नगर25दिसम्बर24*महाराजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार*