कौशाम्बी9अक्टूबर24*अनुपस्थित डॉक्टरों से डीएम ने किया स्पष्टीकरण तलब*
*जिलाधिकारी द्वारा ट्रामा सेंटर का किया गया औचक निरीक्षण*
*नरसिंहपुर कछुआ के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/ प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाडी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी द्वारा ट्रामा सेंटर नरसिंहपुर कछुआ का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया, ट्रामा सेंटर के भवन की स्थिति जर्जर पायी गयी जिसे देखकर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी मरम्मत जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर ,आईपीडी रजिस्टर ,स्टॉक बुक का अवलोकन किया गया, अधीक्षक डॉक्टर नीरज सिंह से ट्रामा सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली निरीक्षण के दौरान एक रोगी अस्पताल में उपचार हेतु आया था उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते समय सर्जन डॉक्टर आशीष और डॉक्टर ओपी वर्मा निश्चेतक अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित डॉक्टरों से स्पष्टीकरण तलब किया है इन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिसर की साफ सफाई संतोष जनक पायी गयी।
इसके उपरान्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर कछुआ, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाडी केन्द्र नरसिंहपुर कछुआ का आकास्मिक निरीक्षण किया गया जिलाधिकारी द्वारा बच्चां की उपस्थिति, मिड्डे मील, टीचरों की उपस्थिति एवं पढाई की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर सख्त हिदायत देते हुए बच्चों की उपस्थिति बढाये जाने के निर्देश दिए निरीक्षण में पढाई की गुणवत्ता ठीक पाई गयी तथा सभी टीचर उपस्थित पाये गयें।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*