पंजाब 9 अक्टूबर 2024* त्योहारी सीजन में शहर में जगह-जगह बनी खड्डों से लोगों की परेशानी, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान
अबोहर, 09 (शर्मा/सितंबर): शहर के विभिन्न प्रमुख रिवाजों पर बनी खड्डों से लोगों की परेशानी का सबब बना हुए हैं। लोगों का कहना है कि त्योहारी सीजन में लोग आम दिनों से बड़ी संख्या में बाजार में खरीदारी करने आते हैं। लेकिन जगह-जगह बने खड्डों के कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पहले नगर निगम ने इन खड्डों को मिट्टी से भर दिया था, लेकिन जब पत्थर आया तो मिट्टी बह गई और यह खड्डे नाम सामने आ गए। इन खड्डों के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन नगर निगम को इस बात की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा इस खड्डे को चुनौती और बजरी से निलंबित किया जाना चाहिए ताकि फ्रेमों से लोगों को परेशानी न हो।
फोटो:3, सड़कों पर बने खड्डे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*