पंजाब 08 अक्टूबर 2024* आर्म्स एक्ट के मामले में भीम व शिशपाल को 8 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर 08 अक्तूबर (शर्मा, सोनू):एसपीडी प्रदीप सिंह सिद्धू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बरा? व सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी रूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने आर्म्स एक्ट के तहत भीम सैन पुत्र साहब राम, शिशपाल सिंह पुत्र रामजीलाल वासी पंजकोसी को चार 32 बोर रिवाल्वर व 6 जिंदा कारतूस सहित काबू करने में सफलता हासिल की थी। आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोनों आरोपियों भीम सैन पुत्र साहब राम, शिशपाल सिंह पुत्र रामजीलाल वासी पंजकोसी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया था। जहां योग्य न्यायाधीश ने दोनों को 8 दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि दोनों आरोपी किसी गैंग के गुर्गे बताए जा रहे हैं। पुलिस असला बरामद करने के लिए दूसरे राज्य जायेगी।
अगर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है आखिर यह रिवाल्वर किससे लेकर आये थे और किस वारदात को अंजाम देना था। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
नई दिल्ली19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*