अनूपपुर 08 अक्टूबर 24*जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 78 आवेदन पत्रों में की सुनवाई
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)08 अक्टूबर 2024/ कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आम जनता से मिले आवेदन पत्रों की सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 78 आवेदकों ने अपनी समस्यायें बताई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो ने भी आवेदको के आवेदनों की जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के ग्राम लपटा की घनश्यामा श्याम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम अमदरी निवासी गुलाब सिंह ने उनके ग्राम के शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटवाए जाने, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम चटुवा के जियालाल बैगा ने जिले के उप तहसील सरई में भृत्य पद पर नियुक्त किए जाने, जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत लतार के मोहनदास चौधरी ने सचिव द्वारा ग्राम पंचायत लतार में की गई अनियमितताओं की जांच कराए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम भंगहा निवासी सेम सिंह ने पट्टे की भूमि के खसरे में नाम दर्ज कराए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया