सहारनपुर7अक्टूबर24*थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ी लगभग 50 लाख रूपए की अवैध स्मेक*
*➡️गांव नौरंगपुर की और सुन्दरपुर जसमौर मार्ग पर चेकिंग के दौरान 605 ग्राम अवैध स्मेक के साथ 4 नशा तस्कर गिरफतार*
*➡️सभी नशा कारोबारी होटलों,ढाबों,ट्रक ड्राइवरों एवम आसपास के गांव मे बेचा करते थे यह अवैध स्मेक,बाईक एवम स्कूटी को बना रखा था माध्यम*
*➡️यदी इन सभी के अपराधिक आंकड़ों को उठाकर देखा जाए तो गैंगस्टर एक्ट,गौकटान, एनडीपीएस,जानलेवा हमला जैसे जघन्य अपराधो मे लिप्त रहे यह सभी नशा कारोबारी*
*➡️जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया एवम एसएसपी की और से सभी को 15 हजार रूपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया*
*➡️इससे पहले भी थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार अनगिनत नशा तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर चुके हैं*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी के इस अवैध धंधे को पुरी तरह चौपट कर नशा कारोबारियो को जेल की हवा खिलाने वाले थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक बार फिर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पकड़ा स्मेक का एक बड़ा जखीरा ,जिसमें 4 नशा कारोबारियों को 605 ग्राम अवैध स्मेक के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ा।जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रूपए बताई गई।इस दौरान पुलिस ने उन दोनो दुपहिया वाहनों को भी पकड़ लिया,जिनके माध्यम से यह अवैध स्मेक की तस्करी की जाती थी।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा करते हुए कामयाब पुलिस टीम को एसएसपी रोहित सिंह सजवान की और से 15 हजार रूपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया।आपको बता दें,कि थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनीत चौधरी,सुखबीर सिंह,हेड कांस्टेबल तुषार तोमर,कांस्टेबल रणजीत,लवलेश राठी,गौरव कुमार,रवि,प्रशांत एवम चालक सुधीर के साथ आज सुबह नौरंगपुर के पास चेकिंग पर थे,कि अचानक थानाध्यक्ष विनोद कुमार को
सूचना मिली,कि सुंदरपुर जसमौर मार्ग से कुछ नशा कारोबारी भारी मात्रा में अवैध स्मेक के साथ दो दुपहिया वाहनों से गुजरने वाले हैं,सूचना के तुरंत बाद ही विनोद कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ उस और भागे,जहां की उनके पास सूचना थी,पुलिस टीम ने सुंदरपुर जसमौर मार्ग पर पंहुचते ही अपना चेकिंग अभियान छेड़ दिया,कि अचानक सामने से एक स्कूटी तथा बाईक से आ रहे चार युवकों को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,परंतु वह नहीं रूके तथा इन युवकों ने अपने अपने वाहन और तेज दौड़ा दिए,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इनका पीछा करते हुए इन सभी की कुछ ही दूरी पर घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया,जब पुलिस टीम ने इन चारों नशा कारोबारियों मुस्तफा पुत्र खलील, साजिद पुत्र खलील दोनों ही निवासी ग्राम खिडका थाना बेहट, साजिद पुत्र इकराम निवासी ढौलीखाल थाना कुतुबशेर एवम राशिद पुत्र कमरू निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड के वाहनो की तलाशी ली,तो दोनों वाहनों में बेंइताह स्मेक देख पुलिस टीम भी हक्की बक्की रह गई।पकड़ी गई 605 ग्राम इस अवैध स्मेक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रूपए कीमत बताई गई है।और यही नही इनके द्वारा किए गए अपराधो के बारे में यदी आपको बता दिया जाए,तो आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा किया गया तथा एसएसपी सहारनपुर की और से कामयाब पुलिस टीम को 15 हजार रूपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया।आपको बता दें,कि इससे पहले भी थानाध्यक्ष विनोद कुमार नशा तस्करी करने वाले अनगिनत नशा तस्करो को जेल की हवा खिला चुके हैं।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*