अनूपपुर7अक्टूबर24*एसएसपी ने, मैं हूं अभिमन्यु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे की रिपोर्ट)
6 अक्टूबर जिले में महिलाओं एवं बच्चियों के सशक्तिकरण हेतु विशेष जागरूकता अभियान ’’मैं हूं अभिमन्यु’’ संचालित किये जाने हेतु
महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति समाज में सकारात्मक अलख जगाने व इस हेतु समाज को जागरूक करने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश में जिला स्तर पर दिनांक 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक एक विशेष जागरूकता अभियान ’’मैं हूॅं अभिमन्यु’’ प्रारम्भ किया गया है । इस अभियान के अंतर्गत जिलों के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।
’’मैं हूॅं अभिमन्यू’’ अभियान का उद्देष्य
’’मैं हूॅं अभिमन्यु’’ अभियान का मुख्य उद्देष्य महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण करना, लड़के/लड़कियों को समाज में समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना, बाल्यकाल से ही पुरूषों में लैंगिक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना, शिक्षा के माध्यम से विभिन्न अपराधों की जानकारी देकर उनके दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं आज के पुरूष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु उनको संवेदनशील बनाकर रूढ़िवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों को समाप्त करना है, यह रथ पूरे अनूपपुर जिले में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा, उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ,एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे एवं भारी संख्या में अनूपपुर जिले की पुलिस बल उक्त रैली में शामिल हुआ।V
More Stories
मिर्जापुर:21 मई 25 *एसडीएम सदर की कार्यवाही से मनबढ़ एवं अपराधियों में हड़कंप*
*नई दिल्ली22मई25*गुरुवार, 22 मई 2025 के मुख्य समाचार*
उत्तरप्रदेश22मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर उत्तरप्रदेश महत्वपूर्ण खबरों को जरूर पड़े!