November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात6अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खास खबरें

कानपुर देहात6अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खास खबरें

कानपुर देहात6अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खास खबरें

[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *शिक्षक द्वारा अनुदेशक को प्रताड़ित किए जाने का आरोप*

*शिक्षक द्वारा लगाए गए फर्जी आरोंपों की खबर समाचार पत्रों में प्रसारित करने से अनुदेशक ऋषभ बाजपेई की बिगड़ी मानसिक स्थिति*

 

कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकासखंड के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा में कार्यरत कम्प्यूटर अनुदेशक ऋषभ बाजपेई पर प्राथमिक विद्यालय चितरिया में कार्यरत सहायक अध्यापक सुलभ मिश्रा द्वारा आरोप लगाए गए कि वे उनका उत्पीड़न कर रहे हैं और विभिन्न समाचार पत्रों में ऐसी खबर प्रकाशित कराकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। ऋषभ बाजपेई अनुदेशक संघ में सरवनखेड़ा विकासखंड से ब्लॉक अध्यक्ष हैं। सुलभ मिश्रा (स.अ.) प्रा.वि. चितरिया विकासखण्ड सरवनखेड़ा कानपुर देहात द्वारा एक शिकायती पत्र कार्यालय जिला बेसिक अधिकारी में प्रस्तुत किया गया था जिसमे उनके द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी सरवनखेड़ा एवं ऋषभ बाजपेई पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उसके पश्चात उस पत्र को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करवाया गया जब यह खबर ऋषभ बाजपेई को प्राप्त हुई तो विद्यालय में ही अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। उन्होंने इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात एवं जिलाधिकारी कानपुर देहात को पत्र भी लिखा है। विद्यालय से घर आने के पश्चात उनका स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ गया जिससे उनको हैलट अस्पताल ले जाया गया डॉ के द्वारा उनका सीटी स्कैन (हेड) कराने की सलाह दी गयी है अभी भी उनके स्वास्थ्य में कोई विशेष सुधार नही है जिसे लेकर अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार के द्वारा भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया गया है। उक्त घटना से जिले के समस्त अनुदेशक ऋषभ बाजपेई के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं एवं उनमें शिक्षक के खिलाफ रोष व्याप्त है।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *बिकरू कांड* *अभियोजन गवाह दरोगा ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता के सवालों के दिए जवाब*

*बिकरू गांव के रास्तों पर नहीं तैनात था पुलिस बल*

*शनिवार को माननीय विशेष न्यायाधीश एंटी डकैती श्री अमित मालवीय के न्यायालय में उपरोक्त मामले में हुई जिरह*,

*माननीय न्यायालय ने अब उपरोक्त मामले की सुनवाई के लिए 9 अक्टूबर 2024 की तिथि की है मुकर्रर*

 

कानपुर देहात विकरू कांड के मुख्य मामले की माननीय विशेष न्यायाधीश एंटी डकैती श्री अमित मालवीय की अदालत में सुनवाई चल रही है। शनिवार को उपरोक्त मामले में पांच आरोपियों की ओर से बचाव पक्ष की जिरह मे अभियोजन गवाह ने बताया कि बिकरू गांव जाने के करीब तीन चार रास्ते हैं उन रास्तों पर पुलिस बल नहीं तैनात था। अभियोजन गवाह ने यह भी बताया है कि विकास दुबे को घेरने के लिए जैसे ही पुलिस पार्टियां पहुंची तो वैसे ही तावड़-तोड़ फायरिंग चालू हो गई थी पुलिस ने फायरिंग से बचने को आत्मरक्षा के लिए कवर फायरिंग करते हुए आड़ तलाशी। इसमें पुलिस विकास के मकान को घेर नहीं सकी। न्यायालय ने अब उपरोक्त मामले की सुनवाई के लिए 9 अक्टूबर 2024 की तिथि मुकर्रर की है।
मालूम हो कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरु गांव में 2 जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी इस घटना में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे एवं कई अन्य घायल हो गए थे इस मामले की सुनवाई माननीय विशेष न्यायाधीश एंटी डकैती श्री अमित मालवीय की अदालत में चल रही है। इस मामले में अभियोजन गवाह दरोगा अजहर इशरत से बचाव पक्ष की जिरह चल रही है। शनिवार को आरोपी बाल गोविंद, शिवम दुबे, संजय उर्फ संजू दुबे, क्षमा दुबे एवं विपुल दुबे की ओर से बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रेमचंद त्रिपाठी एवं पवनेश कुमार शुक्ला ने अभियोजन गवाह से जिरह के दौरान बिकरू गांव के प्रवेश के रास्तों के संबंध में सवाल किये। जिसके जवाब में गवाह ने कहा कि इस वक्त याद नहीं आ रहा है फिर गवाह ने कहा कि करीब तीन चार रास्ते हैं। इस पर बचाव पक्ष ने पूछा कि दबिश के दौरान क्या सभी रास्तों पर पुलिस फोर्स लगाया गया था? सवाल के जवाब में गवाह ने बताया कि प्रवेश के रास्तों में पुलिस बल नहीं तैनात था। इस पर बचाव पक्ष के कारण पूछने पर गवाह ने कहा कि सी.ओ साहब ने रास्तों में फोर्स क्यों नहीं लगाया? मुझे इसकी जानकारी नहीं है। बचाव पक्ष ने सवाल किया कि क्या विकास दुबे के घर के चारों ओर पुलिस बल पहुंचा था? इस सवाल के जवाब में गवाह ने बताया कि पुलिस पार्टी विकास को घेरने के लिए आगे बढ़ी तो चारों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। जिस पर पुलिस ने बचने के लिए कवर फायरिंग करते हुए आड़ पकड़ ली थी। इसमें विकास दुबे के घर को घेरा नहीं जा सका था। वही गवाह ने यह भी स्वीकार किया कि आरोपी शिवम दुबे, बाल गोविंद के घटना में शामिल होने के कारण उनका नाम अपने बयान में लिया है। लेकिन उनकी कोई विशिष्ट भूमिका को नहीं बताया। सहायक शासकीय अधिवक्ता ने बताया है कि इस मामले में पांच आरोपियों की ओर से बचाव पक्ष ने जिरह पूरी की है। अन्य शेष आरोपियों की ओर से जिरह के लिए बचाव पक्ष के अधिवक्ता की अदालत में उपस्थित न होने पर अदालत ने बचाव पक्ष की जिरह का अवसर समाप्त करके उपरोक्त मामले की सुनवाई के लिए 9 अक्टूबर 2024 की तिथि मुकर्रर की है। उपरोक्त मामले की सुनवाई के दौरान सभी आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित रहे।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की हुई मौत, उपरोक्त घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम*

कलमकार

कानपुर देहात। रूरा मिंडा कुंआ मार्ग पर शनिवार की शाम को डेयरी से दूध लेने जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके फल स्वरुप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्सा आए लोगों ने उपरोक्त मार्ग पर यातायात अवरुद्ध करके हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस में उत्तेजित ग्रामीणों को समझा बूझाकर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर करीब 1 घंटे बाद उपरोक्त मार्ग पर लगा हुआ जाम खुलवाने में कामयाबी हासिल कर ली।
प्राप्त जानकारी के आधार पर रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मुलही गांव निवासी 32 वर्षीय विनय कुशवाहा बिल्डिंग करने का काम करते थे। शनिवार की शाम करीब 7 बजे वह रूरा स्थित अपनी दुकान से काम निपटाकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मिंडा कुआं रूरा मार्ग पर जिनई गांव के पास मिंडा कुआं की ओर से तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आ रही एक पिकअप गाड़ी का उनकी बाइक में जोरदार टक्कर लग गया। जिसके फल स्वरुप बाइक पर सवार विनय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पिकअप गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी मौके से लेकर भागने में सफल रहा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन एवं गांव के अन्य लोग ट्रैक्टर तथा अन्य वाहनों से मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने उपरोक्त मार्ग का यातायात अवरुद्ध करके हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो उत्तेजित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन जब पुलिस असफल रही तो स्थानीय पुलिस ने उपरोक्त मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी । घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अकबरपुर श्रीमती तनु उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। और उन्होंने उत्तेजित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को उपरोक्त मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाने में कामयाबी हासिल कर ली। रात्रि करीब 8:00 बजे मार्ग पर लगा हुआ जाम खुल गया। तत्पश्चात पुलिस ने मृतक की शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू की। थाना इंचार्ज रुरा जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि बाइक में टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी की तलाश की जा रही है। एवं मृतक के परिजनों की ओर से उपरोक्त घटना के संबंध में तहरीर मिलने के बाद उपरोक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *दूध का नमूना हुआ फेल, माननीय न्यायालय ने लगाया जुर्माना*

*9 नवंबर 2023 को मूसानगर मंडी स्थित कन्हैया गुप्ता की दुकान से संकलित किया गया था उपरोक्त दूध का नमूना*

*प्रयोगशाला से उपरोक्त दूध के नमूने की परीक्षण रिपोर्ट अधोमानक आने के बाद उपरोक्त मामले की हो रही थी माननीय अपर जिला अधिकारी प्रशासन के न्यायालय में सुनवाई*

कानपुर देहात। जनपद के मूसानगर कस्बे के मंडी में स्थित कन्हैया गुप्ता की दुकान से संकलित किया गया दूध का नमूना प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान फेल हो गया। उपरोक्त रिपोर्ट आने के बाद जनपद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा उपरोक्त दुकानदार के विरुद्ध माननीय अपर जिला अधिकारी प्रशासन के न्यायालय में उपरोक्त दुकानदार के विरुद्ध एक वाद दाखिल किया था, उपरोक्त वाद की सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने उपरोक्त दुकानदार पर7000 रुपए का अर्थ दंड लगाया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीता यादव ने 9 नवंबर 2023 को मूसानगर कस्बे में मंडी के समीप स्थित कन्हैया गुप्ता की दुकान पर जांच की थी उपरोक्त दुकानदार के यहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाद्य पंजीयन लाइसेंस पाया था। साथ ही साथ दुकान में 60 लीटर दूध का भंडारण भी मिला था। दूध में मिलावट होने की आशंका पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दो लीटर दूध का नमूना संकलित करके उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था। प्रयोगशाला में उपरोक्त नमूना अधोमानक पाया गया था। प्रयोगशाला से उपरोक्त जांच रिपोर्ट आने के बाद जनपद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने उपरोक्त दुकानदार के विरुद्ध माननीय अपर जिला अधिकारी प्रशासन के न्यायालय में एक वाद योजित किया था। उपरोक्त मामले की सुनवाई के दौरान माननीय न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के दौरान दुकानदार कन्हैयालाल ने माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर माननीय न्यायालय को बताया कि वह कई जगह से दूध खरीद कर लाता है। उपरोक्त दुकानदार ने माननीय न्यायालय से इस मामले में कम से कम जुर्माना लगाए जाने की प्रार्थना की। माननीय न्यायालय ने प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर उपरोक्त दुकानदार कन्हैयालाल पर7000 रुपए का अर्थ दंड लगाया है ।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *विद्युत करंट की चपेट में आकर एक महिला की हुई मौत, मचा कोराहम*

कलमकार

कानपुर देहात। राजपुर कस्बा में शनिवार की सुबह घर में सफाई करने का काम करते वक्त एक महिला का हाथ अचानक पानी की विद्युत मोटर की संपर्क में आ गया जिसके फल स्वरुप वह विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। उसे गंभीर हालत उसके परिजन शनिवार को उपचार के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर निशांत पाठक ने उपरोक्त महिला का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के आधार पर जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रतापुर निवासी देवेंद्र कटियार की 35 वर्षीय पत्नी अर्निका अपने पुत्र के साथ राजपुर निवासी शिव दत्त कटियार के मकान में रहती थी। मृतका के पति ने बताया कि राजपुर कस्बे में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। शनिवार की सुबह वह अपने घर की सफाई कर रही थी इसी दौरान उनका हाथ घर के अंदर लगे हुए पानी निकालने वाले विद्युत मोटर के संपर्क में आ गया जिसके फल स्वरुप वह विद्युत करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गई। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर ले जाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शनिवार को उक्त महिला के परिजन उसे उपचार के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त महिला का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उपरोक्त घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों के बीच कोराहम मच गया।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *उत्तराखंड से आया ट्रक चालक का शव, मचा कोराहम*

*मृतक के परिजनों ने जताई अनहोनी की शंका, परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची गजनेर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

कलमकार

कानपुर देहात। उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के सितारगंज स्थित एक कंपनी में केमिकल का टैंकर चलाने वाले जनपद कानपुर देहात के गजनेर निवासी 40 वर्षीय शिव सिंह का शव उत्तराखंड से गजनेर आते ही उनके परिजनों के बीच कोराहम मच गया। मृतक के परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए गजनेर पुलिस को उपरोक्त मामले की सूचना दी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर गजनेर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी 40 वर्षीय शिव सिंह उत्तराखंड के उधम सिंहपुर के सितारगंज स्थित एक केमिकल कंपनी में टैंकर चलाने का काम करता था। वह करीब 7 माह से अपने घर नहीं आया था। 2 दिन पहले टैंकर मलिक ने शिव सिंह की पत्नी को उसके बीमार होने की सूचना दी थी इस पर कानपुर के कंचनपुर निवासी मृतक की पत्नी के पिता करण सिंह उन्हें देखने के लिए उत्तराखंड गए थे। वहां-वह एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार की सुबह उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। तत्पश्चात करनसिंह टैंकर चालक मुकेश उर्फ शिव सिंह का शव लेकर जैसे ही गजनेर पहुंचे वैसे ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया। पति के चेहरे व शरीर पर फफोले देखकर मृतक की पत्नी मंजू ने अपने पति के साथ किसी अनहोनी घटना के घटित होने की आशंका व्यक्त की तत्पश्चात पूरे मामले की जानकारी गजनेर पुलिस को दी गई। मामले की सूचना पर गजनेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी गजनेर प्रवीण कुमार ने बताया है कि मृतक के परिजनों की मांग पर मृतक केशव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उपरोक्त मामले में पूरी विधिक कार्यवाही उत्तराखंड पुलिस ही करेगी।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *दुर्व्यवहार करने में अधिवक्ता को 6 वर्ष के लिए किया गया निष्कासित*

कलमकार

कानपुर देहात। एकीकृत बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने विगत दिनों एक महिला अधिवक्ता से दुर्व्यवहार के आरोपी अधिवक्ता को संस्था से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही बार काउंसिल को उपरोक्त अधिवक्ता के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एक पत्र भी प्रेषित किया है।
एकीकृत बार एसोसिएशन के महामंत्री संजय सिंह सिसौदिया ने बताया है कि टिकट दोनों महिला अधिवक्ता वंदना गुप्ता ने संस्था के अधिवक्ता संतोष दिक्षित एवं उनके सहयोगी अधिवक्ता के खिलाफ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया था संस्था ने उपरोक्त आरोपों की सत्यता की पुष्टि के लिए तीन सदस्यों की जांच समिति का गठन किया था। जांच समिति की रिपोर्ट में घटना की पुष्टि होने पर कार्यकारिणी की बैठक में विचार विमर्श के बाद आरोपी अधिवक्ता संतोष दीक्षित को 6 वर्ष के लिए उपरोक्त संस्था की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। इसके साथ ही आरोपी अधिवक्ता संतोष दिक्षित व उनके सहयोगी अधिवक्ता अद्भुत दुबे के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बार काउंसिल को पत्र भेज दिया गया है। बैठक में अध्यक्ष राधेश्याम कटियार, अर्पित सचान गौरव कटियार सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।।।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *हत्या की घटना का रूरा पुलिस ने मात्र 30 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण*

*उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले एक वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की भी पुलिस कर रही है काफी सरगर्मी से तलाश*

 

कानपुर देहात।थाना रुरा पुलिस ने हत्या की घटना का मात्र 30 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करने में सफलता हासिल कर ली। सफलता के क्रम मेंथाना रुरा क्षेत्र के गेंदामऊ नहर पुल पर हत्या की घटना कारित करने वाले एक नफर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करके उपरोक्त घटना का सफल अनावरण कर लिया है।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे तथा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना रुरा पर दिनांक 04.10.2024 को वादी बृजेश पुत्र स्व0 प्रेमशंकर निवासी गदनपुर थाना रुरा कानपुर देहात द्वारा दी गयी तहरीर जिसमें वादी के पिता की हत्या कर नहर में फेंक देने के सम्बन्ध में थाना रुरा पर मु0अ0सं0 339/2024 धारा 103(1) बीएनएस बनाम 02 नफर नामजद अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था । थाना रुरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में वांछित नामजद अभियुक्त विमल पुत्र रामौतार कश्यप निवासी ग्राम गेंदामऊ थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को दिनांक 05.10.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर रूरा सराय गढेवा वाले मार्ग से 30 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करके उपरोक्त घटना का सफल अनावरण कर लिया। पुलिस ने बताया है कि उक्त मामले में वांछित दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जायेगा । पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त विमल से पूछताछ करने पर उसनेबताया है। कि वह दिनांक 03.10.2024 को समय करीब 4 बजे अपनी मौसी को छोडकर गेंदामऊ नहर पुल पर प्रेमशंकर की दुकान पर पहुंचा था। वह थोड़ा नशे में भी था और प्रेमशंकर की चारपाई पर सो गया था । शाम करीब 08.30 या 09.00 बजे प्रेमशंकर मुझे चारपाई से उठा रहा था। इसी बात को लेकर मेरी और प्रेमशंकर की आपस में खींचातानी हो गयी थी। उसने गुस्से में आकर प्रेमशंकर को धक्का मार दिया था, क्योंकि नहर पीछे ही थी वह उसमें गिर गया तथा मर गया । वह वहाँ से किसी तरह भागता हुआ आया और गिरकर मुझे भी चोट लग गयी थी। आज वह कहीं बाहर जाने की फिराक में था अभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
रूप अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा,व0उ0नि0 लक्ष्मण सिंह, का0 231 सूबेदार, का0 322 राकेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *शनिवार को पुखरायां में पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण करके पुलिस अधीक्षक ने आम जनमानस को पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का कराया एहसास*

*इस दौरान उन्होंने पुखरायां कस्बे की कानून एवं शांति व्यवस्था को भी जांचा, तत्पश्चात आम जनमानस से संवाद स्थापित करके त्योहारों को शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने की की अपील, दिए आवश्यक निर्देश*

 

कानपुर देहात। शनिवार कोपुलिस अधीक्षक ने नवरात्रि व दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत कस्बा पुखरायां में पैदल गस्त करके श्री रामलीला आयोजन स्थल, बाजार व मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मालूम हो कि दिनांक 05.10.2024 को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने नवरात्रि व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना भोगनीपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा पुखरायां में रामलीला आयोजन स्थल का निरीक्षण करके शांतिपूर्ण व सकुशल संचालन हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । पुलिस अधीक्षक ने कस्बा पुखरायां में भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों में पैदल गस्त करके त्यौहारों के समय यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप प्रदान करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित करके शांतिपूर्ण ढंग एवं सुरक्षित माहौल में त्यौहारों को मनाने की अपील करते हुए कस्बा पुखरायां के आम जनमानस को पुलिस अधीक्षक ने पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का एहसास भी कराया । उन्होंने इस दौरान नवरात्रि के दौरान मन्दिरों में पूजा अर्चना हेतु महिलाओं की अधिक संख्या में आगमन के दृष्टिगत उनकी सुरक्षा हेतु महिला सुरक्षा दल को तैनात करने हेतु निर्देशित किया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से वार्ता कर नवरात्रि व आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिकन्दरा में सुनी लोगों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश*

*जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में 21 का मौके पर हुआ निस्तारण*

 

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिकन्दरा में लोगों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 207 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 21 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इनमें से राजस्व के 123, विकास 20, पुलिस 31, विद्युत 11, नगर पंचायत 8, जल निगम 5, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, पंजायतीराज की 2-2, एलडीएम, डीआईओएस, वन विभाग की 1-1 शिकायत प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त समस्याओं/ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायें। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष लोगों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से जिला प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा भी पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुन कर निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सिकन्दरा, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा,डीडीएजी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *जूनियर सिठमरा के मीना मंच के बच्चों ने संतुलित आहार पर बनाए आकर्षक पोस्टर*

कानपुर देहात उप्र
सन्तुलित आहार के अर्थ और महत्व पर चर्चा की गई साथ ही बच्चों को फास्टफूड जैसे – चाऊमीन, पिज्ज़ा, बर्गर और कोल्ड ड्रिंक से शरीर को होने वाले नुकसान से अवगत करा
उन्हें फल और हरी सब्जियों के महत्व से उक्त कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार दीक्षित ने सरल और सहज ढंग से अवगत कराया।
सुगम कर्ता माया देवी गुंजन पांडेय ने प्रगति के पंख पुस्तिका में दिए गये आज के सत्र के सभी चरणों को पूरा करने के साथ ही पावर एंजल के साथ साथ छात्र-छात्राओं को भी चर्चा में अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान किया ।
अन्त में सत्र का समेकन करते हुए छात्र-छात्राओं का अभिमुखीकरण ,ज्ञान वर्द्धन सुगमकर्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनुदेशक प्रियंका ने बालिकाओं को वीरांगना लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण से लाभान्वित किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.