मथुरा5अक्टूबर24*थाना फरह पुलिस द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दूषित कुट्टू आटा बेचने वाले दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा संवाददाता ÷बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यू पी आज तक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा* के निर्देशन में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी मंथुरा* के निकट पर्यवेक्षण में तथा *प्रभारी निरीक्षक थाना फरह मथुरा* के कुशल नेतृत्व में थाना फरह पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दूषित कुट्टू आटा बेचने वाले वाले अभियुक्तो के विरूद्ध पंजीकृत मु0अ0स0 357/2024 धारा 274/275 बीएनएस में दो अभियुक्तगण राकेश पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बरौदा मसरकपुर थाना फरह मथुरा व अमित कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी मोहल्ला व्यापारियन कस्बा फरह मथुरा को मुखविर कि सूचना पर आज दिनांक 05.10.2024 समय 09.10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरह से आगे बने लोहे के पुल के नीचे से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण –* दिनांक 26.08.2024 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम में स्त्री ,पुरुषो व बच्चों के द्वारा व्रत (उपवास) रखा गया था । उपवास के समय़ खाया जाने वाला कुट्टू का आटा ग्राम अंचलों में दुकानदार राकेश व अमित की दुकान से खरीदकर लोगो के द्वारा विभिन्न तरीकों से खाया गया था जिसके बाद उसी दिन सायंकाल को कई बच्चों व महिलाओं के बीमार होने की शिकायत मिली । कुछ ही समय में ग्राम परखम , बरौदा मसरकपुर व अन्य ग्रामों से करीब 150- 200 लोग एकाएक बीमार होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरह व अन्य प्राइवेट चिकित्सालयों में भर्ती हुए, स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर बीमारों को मथुरा व आगरा रेफर किया गया । उक्त स्थिति व परिस्थिति को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम को सूचित किया गया जिसके द्वारा कस्बा फरह स्थिति अमित किराना स्टोर व ग्राम बरौदा मसरकपुर स्थित दुकान से कुट्टू के आटे का नमूना संग्रहित कर परीक्षण हेतु खाद्य विभाग की लैब भेजा गया जहां से उक्त कुट्टू के आटे की परीक्षण रिपोर्ट में कुट्टू का आटा मानव स्वास्थ्य के लिये असुरक्षित पाया गया । तदोपरान्त खाद्य अधिकारी मथुरा की लिखित सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया और पंजीकृत अभियोग के आधार पर आज दिनांक 05.10.2024 को दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
1.राकेश पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बरौदा मसरकपुर थाना फरह मथुरा
2.अमित कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी मौ0 व्यापारियान कस्बा व थाना फरह मथुरा
*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की स्थान, दिनाकं व समय:-*
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरह से आगे बने लोहे के पुल के नीचे से बहद थाना क्षेत्र फरह मथुरा, दिनांक 05.10.2024 समय 09.10 बजे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
मु0अ0सं0 357/2024 धारा 274/275 बिएनएस, थाना फरह मथुरा ।
*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-*
1.प्र0नि0 कमलेश सिंह, थाना फरह, मथुरा
2.व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र , थाना फरह, मथुरा
3.उ0नि0 श्री नितिन तेवतिया ,चौकी प्रभारी कस्बा व थाना फरह ,मथुरा
4.उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिह , थाना फरह, मथुरा
5.है0का0 735 सुभाष चन्द्र , थाना फरह, मथुरा
6.का0 1953 भरत सिहं, थाना फरह, मथुरा
More Stories
नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट की ओर से देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
🌟 भारतीय किसान यूनियन (नैन) की ओर से पूरे देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌟
सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*