औरैया13अक्टूबर*प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 35 प्रशिक्षणार्थियों को भेजा गया गुड़गांव*
*औरैया।* गत दिवस ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के बैनर तले भारत सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रथम बैच के डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर के 35 प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले लाभार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए कंपनी ब्लूचिप इंटरप्राइजेज गुड़गांव हरियाणा भेजा जा रहा है।
इस अवसर पर मंगलवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी बबीता सिंह ने प्रशिक्षण केंद्र में आकर लाभार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण में जाने के लिये हरी झंडी दिखाकर उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ रवानगी की , एवं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के माध्यम से क्षेत्रवासियों के लिए यह संस्था बहुत ही नेक कार्य कर रहा है जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा जा रहा है। यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन कर रहे संस्था के सीईओ श्री राजवर्धन शुक्ला एवं स्टेट हेड श्रीमती नेहा श्रीवास्तव के साथ- साथ प्रशिक्षण केंद्र के सेंटर मैनेजर कुलदीप कुमार, क्वालिटी हेड सुशील कुमार, योगिता, कपिल और विकास सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें