औरैया5अक्टूबर24*माता ब्रह्मचारिणी की आरती जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा की गई।
दिबियापुर (औरैया) 4 अक्टूबर शाम को दिबियापुर नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास स्थित नव दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के आठवें पूजा पंडाल में शुक्रवार शाम को माता के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की आरती जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन ने मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि नव दुर्गा नौ दिन हमारे अंदर शक्ति के संकलन का अवसर है हमारी परंपरा नारी पूजा करने की रही है आज यहां हम सब जितने भी लोग उपस्थित हैं सब मातृशक्ति की ही देन है और हम सबको पता है नारी ने धरती पर असुरों का संहार सशक्त होकर किया है सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति का पांचवा चरण जारी किया है इसमें विभिन्न विभागों द्वारा हमारी महिलाएं, बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं कि कैसे उनको आगे बढ़ाया जाए सशक्त किया जाए अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि बरसात बीत गई है और शीत ऋतु आने वाली है इस दौरान संक्रमण का खतरा अधिक रहता है मच्छर भी पनपते हैं कई वायरस भी सक्रिय रहते हैं अतः घरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें इस महीने नवदुर्गा के बाद दशहरा और दीपावली पर्व आने वाले हैं और लोग त्योहारों को सुरक्षित तरीके से मनायें जिलाधिकारी के पंडाल आगमन पर भाजपा नेता कमलेश अवस्थी, एडवोकेट अशोक अवस्थी, दिनेश तिवारी संतोष मिश्रा धर्मेंद्र गुप्ता, संदीप यादव (लउआ), श्याम सुंदर दुबे राहुल दीक्षित,अंकित नायक (छोटू) ने जिलाधिकारी को माता की चुनरी उढाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया |
औरैया से रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपीआजतक
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-