देहरादून3अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन के ट्रेनिग के दूसरे बैच में आज पोस्ट -3 के 27 वार्डन ने ट्रेनिग ली,
सागर मलिक
ट्रेनिंग का सेकंड बैच दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को नागरिक सुरक्षा कार्यालय देहरादून में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ पोस्ट तीन उत्तर व दक्षिण की बैठक के अंतर्गत दूसरे दिन जिसमें 27 नव नियुक्त नागरिक सुरक्षा में भर्ती वार्डन को नागपुर से सम्मानित प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर श्री रविंद्र मोहन कला दुर्घटना नियंत्रण अधिकारी द्वारा आपदा आने पर किस प्रकार से कार्य करते हैं के अंतर्गत रस्सी से गांठ को बांधना तथा खोलना एवं सायरन को आपातकाल में किस प्रकार से बजाना है का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षणर्थियों द्वारा अपना अमूल समय देकर के प्रशिक्षण प्राप्त किया गया इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे जनपद कार्यालय में उपस्थित हुए सभी वार्डन को डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के साहू उप नियंत्रक द्वारा सभी का विशेष आभार प्रकट करता हूं l
More Stories
मथुरा09मई2025*वृंदावन नगर निगम में भ्रष्टाचार का पूरा बोलबाला।
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।