November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर3अक्टूबर24*मांगेराम हत्याकांड का हुआ जोरदार खुलासा*

सहारनपुर3अक्टूबर24*मांगेराम हत्याकांड का हुआ जोरदार खुलासा*

सहारनपुर3अक्टूबर24*मांगेराम हत्याकांड का हुआ जोरदार खुलासा*

*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीमों ने अभी हाल ही में हुए मर्डर कांड से उठाया पर्दा*

*➡️हत्या एवम लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक हत्यारा गिरफ्तार,दूसरा फरार,जिसकी तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी*

*➡️मृतक का मोबाइल फोन हत्याकांड को अंजाम देने वाले सोनू उर्फ शमशेर के पास से बरामद*

*➡️जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के साथ एक वार्ता के दौरान किया गया*

*सहारनपुर*/
कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की जांबाज पुलिस टीम ने घंटाघर के पास हुए मांगे राम मर्डर एवम लूटकांड का किया जोरदार भंडाफोड़,जिसमें एक हत्याभियुक्त को गिरफतार कर उसके पास से पुलिस टीम ने लूटा गया मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कि अभी हाल ही में एक अज्ञात व्यक्ति का शव घंटा रोड स्थित रवि आप्टीकल के बराबर में स्थित नाले मे पड़ा हुआ मिला था,इस मामले पर *इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीमों द्वारा जब जांच की गई,तो मृतक की पहचान मांगेराम पुत्र भुल्लू राम निवासी राधा विहार कालोनी के रूप में हुई।इस मामले से जल्द ही पर्दा उठाने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक द्वारा इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर को सख्त निर्देश भी दिए गए थे।मामला काफी पेचीदा था इसलिए इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर दो पुलिस टीमों का गठन कर हत्याभियुक्तों की तलाश में लगा दी हत्या यारों की तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी थी,इधर इस खुलासे को लेकर आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई,तब कहीं जाकर इस हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठाया और एक हत्याभियुक्त सोनू उर्फ शमशेर पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ इरफान निवासी वाल्मीकि कालोनी थाना मण्डी को थाना मण्डी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया,जिसके पास से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।पकड़े गये हत्याभियुक्त सोनू उर्फ शमशेर ने पुलिस को बताया,कि दिनांक 27/28 सितम्बर की रात लगभग 1 बजे में व मेरा साथी रोडवेज बस स्टैंड पर खड़े थे,तभी बस से उतरते एक आदमी को हमने लूटने की योजना बनाई तथा उसका काफी दूर तक पीछा करते हुए हम दोनों ने किशनपुरा नाले के पास आकर उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया तथा उसे पास ही के ही नाले में धक्का देकर वहां से फरार हो गए।परंतु पुलिस ने मुझे मृतक के मोबाइल फोन सहित पकड़ लिया।आपको बता दें,कि इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाने के लिए पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।इस मर्डरकांड से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम मे इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर के अलावा उपनिरीक्षक रविन्द्र धामा,जोनसन कुमार,मान सिंह,कांस्टेबल तरूण शर्मा, अभिषेक खोखर,अंकित कुमार,सचिन कुमार एवम कपिल कुमार शामिल रहे।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया।

*➡️रिपोर्ट-सूरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.