पंजाब12अक्टूबर*ठेकेदारों के करिंदों ने पति-पत्नी से मारपीट की
अबोहर, 12 अक्तूबर (शर्मा): स्थानीय सीडफार्म निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ बब्बु पुत्र बलवीर सिंह वासी पक्का सीडफार्म और उसकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार दीप मल्होत्रा के करिंदों, गोकल, रोहताश व तीन पुलिस कर्मचारियों ने जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश की व उनके साथ मारपीट की। दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन सुखविंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने बताया कि वह गोबिंदगढ गांव में शराब का अहाता चलता है। कल शाम को सीडफार्म पक्का में एक दुकान पर खड़ा था तो इसी दौरान शराब ठेकेदार अपने कुछ साथियों सहित गाड़ी में आए और जबरन उसे उठाकर गाडी में डालने लगे, जिस पर वह अपने घर की ओर भागा तो उक्त लोग भी उसके घर पहुंच गए और उससे मारपीट शुरू कर दी, जब बीच-बचाव में उसकी पत्नी छिंदो बाई आई तो हमलावरों ने उससे भी मारपीट की। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गांव के सरपंच प्रीतम सिंह पुत्र करतार सिंह व गुरदेव सिंह पुत्र पहलवान सिंह ने बताया कि ठेकेदारों के करिंदे अक्सर गुंडागर्दी करते हैं। कई बार समझाया गया है परंतु वह अपनी मनमानी करते हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि ठेकेदारों के करिंदों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की मांग की है।
दूसरी तरफ नगर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुखविंद्र सिंह तथा छिंदो बाई के बयान लेने के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।
फोटो: जानकारी देते सुखविंद्र सिंह व उनकी पत्नी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर22दिसम्बर24*नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं से किया संवाद
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया