अनूपपुर 03 अक्टूबर 24*कोतमा निगवानी मार्ग के सुधार हेतु मंत्री दिलीप जायसवाल ने कलेक्टर को लिखा पत्र
मोजर बेयर कंपनी के भारी वाहनों के चलते सड़क हुई खराब
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोतमा से निगवानी पहुंच मार्ग मोजर बेयर कंपनी के चलने वाले राखड़ के भारी वाहनों के कारण सड़क जगह-जगह टूटकर खराब हो गई है। खराब सड़क पर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आवागमन करने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत लगातार मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल के पास ग्रामीण क्षेत्र की जनता द्वारा की जा रही है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने अनूपपुर कलेक्टर को 30 सितंबर 2024 को पत्र लिखकर कोतमा निगवानी खराब हुई सड़क का सुधार करने हेतु प्रकलन तैयार कर मोजर बेयर कंपनी से निर्माण कार्य जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है ,जिससे कि खराब सड़क निर्माण का कार्य समय पर ठीक कराया जा सके और क्षेत्र की जनता को आवागमन करने में सुविधा हो सके।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*