November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 03 अक्टूबर 24*सामाजिक कार्यकर्ता एवं बाल विकास,पुलिस के सहयोग से कई दिनों से भटकी वृद्धा को पहुंचाया घर

अनूपपुर 03 अक्टूबर 24*सामाजिक कार्यकर्ता एवं बाल विकास,पुलिस के सहयोग से कई दिनों से भटकी वृद्धा को पहुंचाया घर

अनूपपुर 03 अक्टूबर 24*सामाजिक कार्यकर्ता एवं बाल विकास,पुलिस के सहयोग से कई दिनों से भटकी वृद्धा को पहुंचाया घर

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)03 अक्टूबर घर से भटक के अनूपपुर के समीप पहुंची 60 वर्षीय बैगा जनजातीय समाज की वृद्ध महिला के ठहरे होने की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता को मिलने पर उनकी सूचना अनुसार महिला बाल विकास एवं कोतवाली पुलिस ने वृद्ध महिला के परिजनों की पहचान कर उसे सुरक्षित घर ले जाकर परिजनों को सौप है।
इस संबंध में जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल ने बताया कि एक अक्टूबर की दोपहर अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग के मध्य छुलहा स्टेशन के सामने किराना दुकान व्यवसाय तीरथ राठौर ने अवगत कराया की एक साठ वर्ष के लगभग उम्र की वृद्ध महिला विगत चार दिनों से उनके दुकान के पास रह रही है जिसे उनके द्वारा बीच-बीच में खाना-पीना देकर बातचीत कर जानकारी लिए जाने पर अपना नाम शांति बैगा निवासी बंधवा जिला शहडोल बता रही है जिसकी जानकारी श्री अग्रवाल द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अनूपपुर विनोद कुमार परस्ते,जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा को दिए जाने पर उनके द्वारा स्थल पर निरीक्षण कर वृद्ध महिला से चर्चा-बातचीत करने पर अपना नाम शांति बैगा पति मैचू बैगा बताए जाने अनुसार स्थान घर की जानकारी निश्चित हो जाने पर एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के सोजन्य से कोतवाली थाना अनूपपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक हुरुन निशा एवं अन्य लोगों के साथ शासकीय वाहन से वृद्धा को उसके ग्रह ग्राम बंधवा(जुगवारी)जिला शहडोल ले जाकर परिजनों को सौपा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.