पंजाब12अक्टूबर*युवक पर कातिलाना हमला करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया
-पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी
अबोहर, 12 अक्तूबर (शर्मा): डीएसपी अबोहर गुरविंद्र सिंह व नगर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर बजीर सिंह ने बताया कि अमित कुमार पुत्र आत्मा राम वासी गली नं. 12, सुंदर नगरी अबोहर पर 2 रोज पहले युवकों ने उसपर कातिलाना हमला किया था और सोने की चैन व पांच हजार की नगदी छीनने का आरोप लगाया था। अमित कुमार सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। नगर थाना पुलिस ने अमित कुमार के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 229, 11.10.2021 भांदस की धारा 379बी, 323, 324, 148, 149, 120बी के तहत साजिश रच कर लूटपाट व हमला करने के आरोपी समन मान वासी पश्चिम विहार कालोनी अबोहर, खुशकरण वासी सीतो रोड, हरीमोहन पुत्र संजय कुमार वासी राजांवाली व 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बलजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:7, पुलिस पार्टी, घायल अमित व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी 22 दिसंबर २०२४*बदमाशों ने सोना लूटकर कारोबारी पिता–पुत्र को गोली मार दी
मथुरा २२ दिसम्यबर *मुना रक्षक दल के आगामी कार्यक्रम की रणनीति बना कर किया बुजुर्गों का सम्मान।
मथुरा 22 दिसंबर 2024*थाना बलदेव पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व बलात्कार करने मे नामजद/ वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।