कानपुर नगर2अक्टूबर24*पनकी मंदिर में विशाल श्रीमद् भागवत कथा एवं गया भोज का आयोजन*
पंचमुखी हनुमान मंदिर सात दिवसीय विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया एवं समाप्ति के बाद आज गया भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ पनकी मंदिर के महामंडलेश्वर कृष्ण दास द्वारा अपने पूर्वजों को याद कर एवं श्री श्री 1008 बाबा रमाकांत दास जी की याद में पिंडदान कर उन्हें स्मरण कर मंदिर परिसर में गया भोज का आयोजन किया गया सम्मानित लोगों में विजय कपूर द्वारा विशेष सहयोग कर गया भोज में योगदान किया गया इस भोज में शामिल होने वाले लोगों में विशेष कर संत महात्मा मठाधीश शंकराचार्य की उपस्थिति में सिद्धनाथ मंदिर अरुण पुरी ,गौरियापुर के महामंडलेश्वर देवनारायण, सरसैया घाट महंत गोविंद दास ब्रह्मचारी उदितानंद, शंकराचार्य मनीषा आश्रम गोल्डन बाबा मनोज आनंद, डॉ राधेश्याम शुक्ल, पूर्व पार्षद दिनेश बाजपेई, मुन्ना मिश्रा उर्फ रमाकांत मिश्रा सौरभ शुक्ला, शिवम शुक्ला अमित तिवारी आदि उपस्थित रहे
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*